बालोद: बालोद में बीजेपी नेता देवलाल ठाकुर के फार्म हाउस पर एक बुजुर्ग की आज हत्या कर दी गई. इस केस में पुलिस ने चंद घंटे में बड़ा खुलासा किया है. आपसी रंजिश में यह मर्डर हुआ. पुलिस ने आरोपी को महज कुछ घंटे में गिरफ्तार कर लिया. बालोद के एएसपी अशोक कुमार जोशी ने इस खुलासे को मीडिया के सामने रखा. आरोपी का नाम भुनेश्वर नेताम है. वह इससे पहले भी हत्या के केस में जेल जा चुका है.
फार्म हाउस का चौकीदार निकला हत्यारा: फार्म हाउस मर्डर केस में चौकीदार ही हत्यारा निकला है. एएसपी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि भुनेश्वर नेताम यहां चौकीदारी का काम करता है. उसने फार्म हाउस में संजय ठाकुर नाम के शख्स की हत्या कर दी. इस घटना के खुलासे में पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद ली. उसके बाद चौकीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मर्डर की बात को स्वीकार कर लिया.