छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शराब पीकर मेरी पत्नी के पास जाता था इसलिए मार डाला, बालोद मर्डर कांड में बड़ा खुलासा - Balod farm house murder case - BALOD FARM HOUSE MURDER CASE

बीजेपी नेता के फार्म हाउस में मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. आपसी विवाद में आरोपी ने बुजुर्ग की हत्या कर दी. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में इसे लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.

FARM HOUSE MURDER CASE
बालोद में मर्डर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 26, 2024, 10:24 PM IST

बालोद मर्डर कांड में खुलासा (ETV BHARAT)

बालोद: बालोद में बीजेपी नेता देवलाल ठाकुर के फार्म हाउस पर एक बुजुर्ग की आज हत्या कर दी गई. इस केस में पुलिस ने चंद घंटे में बड़ा खुलासा किया है. आपसी रंजिश में यह मर्डर हुआ. पुलिस ने आरोपी को महज कुछ घंटे में गिरफ्तार कर लिया. बालोद के एएसपी अशोक कुमार जोशी ने इस खुलासे को मीडिया के सामने रखा. आरोपी का नाम भुनेश्वर नेताम है. वह इससे पहले भी हत्या के केस में जेल जा चुका है.

फार्म हाउस का चौकीदार निकला हत्यारा: फार्म हाउस मर्डर केस में चौकीदार ही हत्यारा निकला है. एएसपी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि भुनेश्वर नेताम यहां चौकीदारी का काम करता है. उसने फार्म हाउस में संजय ठाकुर नाम के शख्स की हत्या कर दी. इस घटना के खुलासे में पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद ली. उसके बाद चौकीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मर्डर की बात को स्वीकार कर लिया.

शराब पीकर बार बार मेरी पत्नी के पास जाता था: आरोपी भुनेश्वर नेताम ने खुलासा किया कि संजय ठाकुर नाम का शख्स बार बार शराब पीकर मेरी पत्नी के पास जाता था. मुझे शक हुआ कि वह मेरी पत्नी को लेकर गलत नीयत रखता है. इसी बात पर मेरा उससे झगड़ा हो गया. उसके बाद भी उसने मेरी पत्नी पर फब्तियां कसी इसलिए मैंने गुस्से में आकर टंगिया से उसे काट डाला. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने खुलासा किया कि बीती रात दोनों ने एक साथ शराब पी जिसके बाद यह कांड हो गया.

भुनेश्वर की क्राइम कुंडली: भुनेश्वर नेताम इससे पहले भी मर्डर के केस में जेल जा चुका है. एएसपी ने पूरे बालोद पुलिस को इस कामयाबी पर बधाई दी है.

खूनी वारदात से दहला छत्तीसगढ़, बालोद में बीजेपी नेता देवलाल ठाकुर के फार्म हाउस में मर्डर, मचा हड़कंप

Balod Murder News पत्नी से अवैध संबंध के शक में पड़ोसी ने की थी युवक की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details