बलिया:सोमवार कोबलिया बलिदान दिवस मनाया गया. इस दौरान जेल का फाटक खुला. जनपद के एक मात्र जीवित सेनानी पं. राम विचार पाण्डेय के नेतृत्व में सेनानियों का जत्था प्रतीकात्मक रूप से जेल से बाहर निकला. जेल से बाहर निकलते समय पं. राम विचार पाण्डेय के एक तरफ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, तो दूसरी तरफ अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी थे.
इसके अलावा तमाम सेनानियों के परिजन, जनपद के वरिष्ठ लोगों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. जेल से निकलते समय भारत माता की जय, वन्देमातरम और जेल का फाटक टूटेगा,चित्तू पाण्डेय छूटेगा के नारे लगे. मंत्री, जिलाधिकारी समेत सभी लोगों ने जेल परिसर में स्थित सेनानी राजकुमार बाघ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके बाद यह जत्था कुंवर सिंह चौराहा, टीडी चौराहा, चित्तू पांडेय चौराहा होते हुए रामलीला मैदान पहुंचा.
इसे भी पढ़े-धूमधाम से मनाया गया बलिया बलिदान दिवस, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सेनानियों को किया सम्मान