मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुल्हाड़ी मारकर पत्नी का कातिल बना पति, सामने आई हत्या की वजह - Husband Murdered Wife - HUSBAND MURDERED WIFE

पत्नी के चरित्र पर शक करने से हुआ था विवाद, आवेश में पति ने कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट.

BALAGHAT WIFE MURDER
कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 1:37 PM IST

बालाघाट: रूपझर के ग्राम खुड्डीपुर में एक युवक ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी .इस घटना की सूचना मिलते ही रूपझर थाना प्रभारी नितिन पटेल ग्राम खुड्डीपुर पहुंचे और मौके पर जांच पड़ताल की. 40 वर्षीय मृतिका चैनवती का शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं जांच में हत्या की चौंकाने वाली वजह सामने आई है.

चरित्र शंका में पत्नी की हत्या

इस मामले को लेकर बताया गया कि खुड्डीपुर निवासी सुभान सिंह इनवाती अपनी पत्नी चैनवती के चरित्र पर शक करता था. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहते थे. बीते दिन भी इसी बात को लेकर चैनवती और उसके पति सुभान सिंह के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद कथित तौर पर सुभान सिंह ने आवेश में आकर अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी देते एडिशनल एसपी (ETV Bharat)

कुल्हाड़ी से किया पत्नी पर हमला

इस मामले को लेकर बताया गया कि 3 अक्टूबर को मृतिका के पुत्र लोकेश इनवाती ने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें कहा गया कि " मेरी मां चैनवती इनवाती घर पर जब खाना बना रही थी, तब पिता ने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे वह जमीन पर बेसुध होकर गिर गई और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई. उसके बाद पिता घर के पीछे के खेत से भाग गए."

ये भी पढ़ें:

बैतूल में डबल मर्डर, दो बुजुर्गों को कुल्हाड़ी से काटा, परिजनों ने बताया चौंकाने वाला कारण

साहब अरेस्ट कर लो! थाने पहुंच पुलिस से बोला शख्स, 'अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर आया हूं'

आरोपी की तलाश कर भेजा जेल

इस घटना की सूचना मिलते ही रूपझर थाना प्रभारी नितिन पटेल, डोरा पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह जोनावर सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे. मौके का निरीक्षण कर मृतिका चैनवती का शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं, पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत कर आरोपी की तलाश की और 24 घंटे के अंदर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details