बालाघाट: जिले के चरेगांव धान खरीदी केन्द्र प्रभारी ने मंगलवार को सेवा सहकारी समिति कार्यालय भवन में आत्महत्या कर ली. मरने से पहले जितेन्द्र बिसने ने अपनी पत्नी के मोबाइल पर सुसाइड नोट लिखा मैसेज भेजा. जिसमें कुछ लोगों के नाम लिखे थे, जिन पर उन्होंने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वहीं घटना की जानकारी लगते विधायक मधु भगत मौके पर पहुंचे और निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. जितेन्द्र की मौत के बाद ग्रामीणों आक्रोश हैं.
खरीदी केन्द्र प्रभारी ने की आत्महत्या
चरेगांव धान खरीदी केन्द्र प्रभारी द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को अपने कब्जे लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि 35 वर्षीय जितेन्द्र बिसेन सेवा सहकारी समिति चरेगांव में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ थे. जिसे इस सत्र में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केन्द्र का प्रभारी बनाया गया था.