बालाघाट: हाल ही में विदेश दौरे से लौटे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं. मंगलवार को मोहन यादव बालाघाट में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. साथ ही यहां के उत्कृष्ठ विद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में शामिल होकर युवाओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह विभिन्न कंपनियों में चयनित होने वाले युवाओं को ऑफर लेटर भी प्रदान करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बालाघाट में सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है.
स्वदेशी मेले में शामिल होंगे मोहन यादव
3 दिसंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव बालाघाट के दौरे पर रहेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सीएम भोपाल एयरपोर्ट से दोपहर 11:40 बजे प्लेन से डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुचेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से दोपहर 12:20 बजे बालाघाट के लिए प्रस्थान करेंगे. करीब 40 मिनट बाद दोपहर 1 बजे वह बालाघाट पहुंचेंगे. इस दौरान मोहन यादव बालाघाट के उत्कृष्ट विद्यालय में प्रारंभ हुए स्वदेशी मेले में शामिल होकर युवाओं को संबोधित करेंगे.
प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे मुख्यमंत्री
इसी मैदान पर विभिन्न विभागों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा. इसके बाद दोपहर 1:45 बजे सीएम मोहन यादव ग्राम डुंगरिया की सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में आयोजित 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में सम्मिलित होंगे. सीएम के आगमन को लेकर चाक चौबन्द व्यवस्था की गई है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके बाद सीएम मोहन करीब 2:30 बजे हेलीपैड पहुंचकर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे.