बालाघाट।होली रंगों का त्योहार है और इस त्योहार में रंग बिरंगे रंगों से सराबोर होने के लिए हर किसी का मन मचल उठता है. लेकिन बाजार में उपलब्ध केमिकल युक्त रंग गुलालों की भरमार के चलते अब इस रंगों के त्योहार का मजा बेरंग होता नजर आ रहा है. लोगों के मन में अब यह भय उत्पन्न होने लगा है कि कहीं केमिकल युक्त रंगों से किसी प्रकार का नुकसान तो नहीं हो जाएगा. एक्सपर्ट की माने तो बाजारों में उपलब्ध केमिकल युक्त रंग लोगों की त्वचा को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं.
महिलाएं बना रही हर्बल गुलाल
लेकिन अब संकोच करने या फिर अपनी त्वचा को लेकर चिंतित होने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है. आप होली के रंगों से पूरी तरह सराबोर भी हो सकते हैं और किसी भी प्रकार से रंगों से होने वाले साइडइफेक्ट से भी बच सकते हैं. अब केमिकल युक्त रंगों की जगह बाजारों से खरीदें प्राकृतिक हर्बल गुलाल, जो पूरी तरह से केमिकल की बजाय खाद्य पदार्थो से बनाया गया है. बालाघाट जिले के वारासिवनी तहसील अंतर्गत ग्राम संवगी में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने हर्बल गुलाल तैयार करना शुरू किया है, जो कि पूरी तरह केमिकल रहित है, जिसका किसी भी प्रकार से त्वचा पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.
ग्राम साँवगी की शिक्षा आजीविका स्व सहायता समूह की सदस्य सुनीता छिंदकेवट ने बताया कि''समूह की महिला सदस्यों की टीम हर्बल गुलाल बनाने का काम कर रही है. उनके द्वारा तैयार किए जा रहे हर्बल गुलाल की कई विशेषताएं हैं. इस हर्बल गुलाल में रंग और सुगंध के लिए गुलाब, पलाश, गेंदा के फूलों का इस्तेमाल किया गया है. खास बात यह कि किसी भी तरह का केमिकल नहीं मिलाया गया है, जिससे चेहरे को कोई नुकसान हो सके.'' समूह की महिलाओं ने गुलाल बनाने का काम प्रारंभ कर दिया है. जहां 25-25 ग्राम के पैकेट तैयार किये जा रहे हैं और 10 रूपये प्रति पैकेट उनकी कीमत रखी गई है.
Also Read: |