बालाघाट।जिले में सायबर ठगी के दो मामले सामने आए हैं. ठग अब खुद को दूसरे देश का निवासी बताकर पहले दोस्ती कर रहे हैं और फिर झांसा में लेकर ठगी कर रहे हैं. ऐसा ही सनसनीखेज मामला कोतवाली स्थित सायबर नोडल शाखा में आया. मामले के अनुसार महिला के साथ 80 हजार रुपये की ठगी की गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बैंक को मेल भेजकर ठग का खाता बंद करने को कहा है. साथ ही ठगों ने जिन नंबर से कॉल किए, उन्हें ट्रेस किया जा रहा है.
सोशल मीडिया फ्रेंड ने फंसाया महिला को
बालाघाट में पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फेसबुक पर उसकी कुछ दिन पहले यूनाइटेड किंगडम के रहने वाले भारतीय मूल के व्यक्ति से दोस्ती हो गई. एक दिन उसने संदेश भेजकर बताया कि उसकी बेटी का आज जन्मदिन है. वह हर बार अपनी बेटी के जन्मदिन पर अपने दोस्तों को गिफ्ट देता है. उस व्यक्ति ने महिला को गिफ्ट बॉक्स भेजने की बात कही. दो दिन बाद महिला को कथित रूप से बेंगलुरू एयरपोर्ट से फोन आया कि आपका यूके से कोई गिफ्ट बॉक्स आया है, लेकिन उसे लेने के लिए आपको सर्विस टैक्स सहित कस्टम जार्च देना होगा. महिला से ठग ने पहले 4999 रुपये सर्विस टैक्स के नाम पर आनलाइन ट्रांसफर कराए, फिर कस्टम चार्ज के नाम पर 50 हजार रुपये मांगे.
महिला को धमकाकर वसूल लिए 80 हजार रुपये
महिला को ठग ने फोन पर बताया कि आपके गिफ्ट बॉक्स में ढाई लाख रुपये नकदी है. इसलिए आपको कस्टम चार्ज देना होगा. ऐसा नहीं करने पर वह पुलिस और सीबीआई से शिकायत करेगा. पुलिस की धमकी सुनकर महिला डर गई और दोबारा 50 हजार और फिर 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद महिला को इनकम टैक्स अफसर बनकर फोन आया, जिसमें महिला से फिर पैसों की मांग की जाने लगी. इस बार महिला को ठगी का अंदेशा हो गया. इसके बाद महिला ने सायबर नोडल शाखा में शिकायत दर्ज कराई.