बालाघाट। लोकतंत्र के पर्व में सबकी भागेदारी सुनिश्चित हो, सब अपनी जिम्मेदारी निभा सकें इसके लिए बालाघाट के जिला निर्वाचन अधिकारी की पहल का एक वीडियो अब भी सर्कुलेट हो रहा है. वह घर घर जाकर सबसे लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील करते नजर आए. बुजुर्गों को तिलक-चंदन लगाकर उनका पैर छूकर मतदान करने की अपील करते दिखे. हालांकि बालाघाट में 19 अप्रैल को वोटिंग की प्रक्रिया खत्म हो गई. मगर अब भी यह वीडियो लोगों को पसंद आ रहा और लोग इसे शेयर कर रहे हैं.
बुजुर्गो का पैर छूकर मतदान करने की अपील
शासन प्रशासन द्वारा पूरे देश में अधिक से अधिक मतदान कराने के तमाम जतन किए जा रहे हैं. पहला चरण सम्पन्न हुआ है और एमपी में अभी 3 और चरणों में मतदान होना है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी, लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं. इसी के तहत 80 वर्ष के उपर के बुजुर्गो को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया. बुजुर्गों को कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा का तिलक लगाते और पांव छूते का वीडियो लोगों को इमोशनल कर रहा है. बुजुर्गो को श्रीफल भी भेंट किया गया.
चुनाव से जुड़ी ये खबरे भी पढ़े: |