मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट कलेक्टर ने 4 निजी स्कूलों पर ठोका 2-2 लाख जुर्माना, ज्यादा फीस वसूलें तो इन नंबर पर करें शिकायत - Balaghat Collector fine schools - BALAGHAT COLLECTOR FINE SCHOOLS

बालाघाट कलेक्टर ने निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम कसते हुए 4 स्कूलों पर 2-2लाख का जुर्माना ठोका है. इसके साथ ही 23 स्कूलों को को नोटिस जारी किया है. कलेक्टर ने पैरेंट्स से कहा है कि अगर कोई स्कूल ज्यादा फीस वसूलता है तो शिकायत करें. शिकायत करने के लिए नंबर भी जारी किए.

Balaghat Collector fine schools
बालाघाट कलेक्टर ने 4 निजी स्कूलों पर ठोका 2-2 लाख जुर्माना (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 12:50 PM IST

बालाघाट।कलेक्टर डॉ.गिरीश कुमार मिश्रा ने मंगलवार देर शाम को फीस वृद्धि करने वाले स्कू‍लों के साथ बैठक की. बैठक में स्कूलवार जिला शिक्षा कार्यालय में प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के आधार पर जानकारी ली गई. स्कूलों से फीस स्ट्रक्चर, ड्रेसकोड, शूज और पुस्तकों के प्रकाशन आदि के संबंध में विस्तार से बात की गई. बैठक के बाद कलेक्टर ने आयडियल पब्लिक स्कूल वारासिवनी, सेंटमेरी स्कूल बालाघाट, दिल्ली किड्स पब्लिक स्कू‍ल और किड्स क्लाउड स्कूल पर 2-2 लाख रुपये का जुर्माना ठोका.

इन 3 निजी स्कूलों की जांच करेंगे एसडीएम

इसके अलावा 3 स्कूलों में हट्टा के विक्रम हायर सेंकेंडरी स्कूल, दिल्ली किड्स पब्लिक स्कूल और किड्स क्लाउड स्कूल की जांच एसडीएम की अध्यक्षता में 3 सदस्यों द्वारा करने के निर्देश दिए. यह जांच शनिवार तक चलेगी. इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं. जांच के बिंदु फीस स्ट्रक्चर के अलावा मान्यता प्राप्ति के आधार और जिम्मेदार अधिकारियों के संबंध में भी छानबीन करने के निर्देश दिये गये हैं. बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एके उपाध्या‍य, डीपीसी डॉ.महेश शर्मा और दोनों विभागों का अमला उपस्थित रहा.

ज्यादा फीस वसूलें तो करें शिकायत

कलेक्टर ने बैठक के दौरान स्कूलों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्कूल प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन व शिक्षा कार्यालय में बढ़ाई गई फीस स्ट्रक्चर की प्रस्तुत की गई जानकारी से ज्यादा फीस वसूली गयी है तो अभिभावकों को फीस वापस करेंगे. इसके अलावा अगर अभिभावक और स्कूल प्रबंधन राजी है तो फीस एडजस्ट की जा सकेगी. ज्यादा फीस वसुली के मामले में अभिभावक ई-गवर्नेंस के विवेक मेश्राम के नं. 7828665102 और शिक्षा विभाग के सहायक संचालक सीएस मरावी के न.9407051904 पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

23 स्कूलों को नोटिस जारी करने के निर्देश

तय किया गया कि फीस वृद्धि करने वाले स्कूलों की सूची जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा पृथक से जारी की जायेगी. राज्य शासन के निर्देशों के पालन में 23 स्कूलों ने जानकारी प्रस्तुत नहीं की. कलेक्टर ने इन 23 स्कूलों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं. इन स्कूलों से 2-2 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के संबंध में स्प्ष्टीकरण लिया जायेगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

जबलपुर में निजी स्कूलों की मनमानी पर कलेक्टर सख्त, जानिए क्या है फीस बढ़ाने की गाइडलाइन

जिला प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में जबलपुर में नहीं खुले निजी स्कूल, कलेक्टर ने फिर दी सख्त हिदायत

इन स्कूलों ने जानकारी प्रशासन को नहीं दी

जानकारी प्रस्तुत नहीं करने वाले स्कू‍लों में डीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल खुरसोड़ी, ओजस ग्लोबल स्कूल देवटोला, चित्रगुप्त हायर सेकेंडरी स्कू‍ल बालाघाट, मेथोडिस्ट मिशन स्कूल बालाघाट, ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल, रोजवेली इंग्लिस स्कूल कोसमी, बाल विकास शिशु मंदिर कटंगी, गोल्डिन ट्यूलिप इंटरनेशनल स्कूल कटंगी, शिवम हायर सेकेंडरी स्कूल कटंगी, कोबरा मोंटेशरी स्कूल बड़गांव, बिसेन इंग्लिस मीडियम स्कूल उकवा, गुरुकुल हाईस्कुल परसवाड़ा, रविंद्रनाथ टैगोर उकवा, ब्राईट फ्युचर इंग्लिस स्कूल बिरसा, एजुकेटर्स इंग्लिस स्कूल भीमजोरी बिरसा, मेथोडिस्ट मिशन स्कूल बैहर, मिशन को-एजुकेशन मिडिल स्कूल बैहर, सेंट्रल इंडिया एकेडमी लांजी, ग्रीनवेली पब्लिक स्कूल गर्रा, वैदिक कांवेंट हायर सेकेंडरी स्कूल लालबर्रा, एजुकेयर पब्लिक स्कूल लालबर्रा, गंगा हायर सेकेंडरी स्कूल डोंगरमाली और रिडल्स हायर सेकेंडरी स्कूंल डोंगरमाली वारासिवनी स्कूल को नोटिस जारी किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details