बालाघाट।नीट और एमपी में नर्सिंग परीक्षा में हुए घोटाले के खिलाफ बालाघाट में कांग्रेस मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतले दहन किए गए. कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. परीक्षाओं में धांधली को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
पुतले दहन कर दी आंदोलन की चेतावनी
संसद से लेकर सड़क तक पूरे देश में नीट की परीक्षा में हुई धांधली की चर्चा चल रही है. देशभर में जगह-जगह नीट परीक्षा में धांधली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के बालाघाट में कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय पर शहर कांग्रेस की अगुआई में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने पार्टी कार्यालय से नारेबाजी करने हुए पुतला लेकर निकले और पास के हनुमान चौक पर पुलता दहन किया. किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके मद्देनजर पुलिस भी पहुंच गई.
'सरकार ने लाखों बच्चों का भविष्य बर्बाद किया'
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के श्याम पंजवानी ने बताया कि, "सांकेतिक रूप से हमने पुतला दहन किया है". पंजवानी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "बेरोजगारों को रोजगार ना देकर सरकार वैसे ही कलंकित हो चुकी है और अब केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने नीट और नर्सिंग में लाखों बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया है. नीट और नर्सिंग घोटाले ने लाखों छात्र-छात्राओं से उनका सपना छीन लिया है. सरकार न पटवारी भर्ती और व्यापम घोटाले से सबक नहीं लिया है. इसी वजह नीट और नर्सिंग घोटाला सामने आया है."