मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक पत्नी ने लगाए बर्थडे के होर्डिंग्स तो बीच में सौतन बनकर आ गई 'वो'

बालाघाट में विधायक पत्नी ने अपने पति के साथ वाले फोटो के होर्डिंग्स लगाए. इससे पूर्व सांसद पति भड़क गए. वो भी 'सौतन' की खातिर.

Balaghat Munjare couple dispute
बालाघाट की सियासत में अब पोस्टर विवाद (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

बालाघाट:कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे के जन्मदिन के होर्डिंग्स सारे शहर में लगाए गए हैं. इनमें विधायक पत्नी अपने पति पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के साथ हैं. इससे पति पूर्व सांसद कंकर मुंजारे भड़क गए. उन्होंने अपनी पत्नी को कड़ी नसीहत दी. इसके साथ ही अपने साथ फोटो वाले फ्लैक्स निकलवा दिए. कंकर मुंजारे ने पत्नी अनुभा मुंजारे को मर्यादा में रहने की हिदायत दी है.

मुंजारे दंपती के बीच सियासत बन गई सौतन

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान मुंजारे दंपती के बीच उपजा पारिवारिक मदभेद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. राजनीति के कारण मुंजारे दंपती के रिश्तों में दरार इतनी बढ़ गई है कि अब पूर्व सांसद कंकर मुंजारे अपना नाम अपनी पत्नी विधायक अनुंभा मुंजारे के साथ जुडा हुआ भी देखना पसंद नहीं कर रहे हैं. यही वजह है कि कंकर मुंजारे ने बालाघाट शहर के अंबेडकर चौक पर अनुभा मुंजारे के जन्मदिन अवसर पर लगे फ्लैक्स को उतरवा दिया. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के साथ कंकर मुंजारे की फैमिली की तस्वीर थी.

विधायक अनुभा मुंजारे ने लगाए बर्थडे के होर्डिंग्स तो भड़के पति (ETV BHARAT)

बिना सहमति के फोटो लगाने पर भड़के पूर्व सांसद मुंजारे

पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने पत्नी को नसीहत देते हुए कहा है "बिना सहमति के नाम और फोटो का उपयोग कैसे किया." बता दें कि 20 नवंबर को बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे का जन्मदिन है. जन्मदिन की तैयारी जोरों पर चल रही है. शहर के चौक-चौराहो पर समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं. अधिकांश बैनर-पोस्टरों में विधायक अनुभा मुंजारे और उनके बेटे शांन्तनु मुंजारे के साथ पार्टी कार्यकर्ता व समर्थको की फोटो देखने को मिल रही हैं. लेकिन उनमें पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की फोटो गायब है. लेकिन बालाघाट शहर के अंबेडकर चौक पर एक फ्लैक्स ऐसा लगा था, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ ली गई मुंजारे परिवार की पुरानी फैमली तस्वीर थी. जिस पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने आपत्ति जताई और मौके पर पहुंचकर उसे तत्काल उतरवा भी दिया.

कंकर मुंजारे ने अपनी पत्नी के साथ लगे पोस्टर हटवाए (ETV BHARAT)

अनुभा मुंजारे अपने नेताओं की फोटो लगवाएं

पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने अब विधायक अनुभा मुंजारे को हिदायत दी है कि अपनी मर्यादा में रहें. मेरी बिना अनुमति के अपने कार्यक्रमों के बैनर-पोस्टरों में मेरी फोटो व नाम छपवाना बंद करें, यह गैर जिम्मेंदाराना है. वह अपने नेताओं की फोटो लगवाएं. पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने तो गुस्से में यह तक कह दिया "उनकी राजनीति और जन्मदिन से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. ये ओछी मानसिकता है. उनकी अलग पार्टी है और हम अलग पार्टी से हैं. उनके किसी भी कार्यक्रम में मेरा नाम नहीं रहेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details