बालाघाट: जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गटापायली के पास में दो तेज रफ्तार बाइकों की भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए. मृतक जराह मोहगाव एवं बोटेझरी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.
बालाघाट में भीषण हादसा, बाइकों में हुई ऐसी भिंडत की उड़ गए परखच्चे, 3 की मौके पर मौत
बालाघाट के वारासिवनी में दो बाइकें आपस में टकरा गई. हादसे में तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया. 2 लोग गंभीर घायल हुए.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 5 hours ago
|Updated : 4 hours ago
दो बाइकों की सीधे भिंडत, तीन की मौत
पुलिस के मुताबिक, सुनील झाड़ेकर (उम्र 40 वर्ष) रिश्तेदारी में हुई गमी में शामिल होने के लिए जा रहा था. उसका दोस्त पवन तुलसीराम बाइक से उसे कोचेवाही रेलवे स्टेशन तक छोड़ने जा रहा था. बाइक तेज रफ्तार में थी. तभी कोचेवाही की ओर से तेज रफ्तार से आ रही अन्य बाइक से आमने सामने भिंडत हो गई. हादसे में बोटेझरी गांव के निवासी थानसिंह राणा, जराह मोहगांव निवासी दोनों युवकों सुनील झाड़ेकर एवं पवन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि प्रदीप मर्सकोले और गिरीश कुमरे बुरी तरह घायल हो गए.
- स्कॉर्पियो की टक्कर से 15 फीट दूर उछला मासूम, मौके पर मौत, स्कूटी को भी रौंदा
- सिंगरौली में कार और बस की भीषण टक्कर, 50 मीटर बैक दौड़ती रही कार, देखें वीडियो
मृतक के परिजनों से मिले विधायक
ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पर वारासिवनी थाने की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से प्रदीप की हालात देख उसे महाराष्ट्र के गोंदिया रेफर किया गया है. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि बोटेझरी के अमृत टोला निवासी थानसिंग राणा अपने साथियों प्रदीप एवं गिरीश के साथ बाइक से हथौड़ा गांव स्थित माइंस में कार्य करने जा रहा था. इस दौरान हुई घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इधर घटना की जानकारी मिलते ही वारासिवनी-खैरलांजी क्षेत्र के विधायक विवेक विक्की पटेल मृतक के परिजनों से मिलने सिविल हॉस्पिटल पहुंचे.