कैथल: कैथल में पुलिस ने बुधवार रात एक बाल विवाह रोका. पुलिस को किसी ने बाल-विवाह होने की पहले ही जानकारी दे दी थी. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बाल विवाह को रोक दिया. पुलिस को देख दोनों पक्षों के घरवाले भी डर गए.
पुलिस ने रुकवाई शादी:दरअसल कैथल शहर की एक कॉलोनी में बुधवार रात एक नाबालिग की शादी की तैयारी चल रही थी. इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दी. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने फेरे होने से पहले ही शादी रुकवा दिया. पुलिस ने बच्ची के परिजनों से उसके उम्र के सही दस्तावेज मांगे. इस पर बच्ची की मां ने उसका आधार कार्ड दिखाया. आधार कार्ड के मुताबिक बच्ची 14 साल की थी. पुलिस घरवालों ने बताया कि आधार कार्ड में दो साल कम लिखा हुआ है. उस लिहाज से भी बच्ची नाबालिग ही है. इसलिए पुलिस ने शादी रुकवा दी.
बालविवाह होने जा रहा था. हमने आकर ये शादी रुकवाई है. बच्ची की उम्र 14 साल है. लड़के का उम्र 20 साल है. परिजनों का कहना है कि बच्ची अपनी मर्जी से शादी करना चाहती है. हमने समझाया है. अब दोनों की काउंसिलिंग कर समझाने की कोशिश की जाएगी. फिलहाल शादी रोकने में हम सफल हुए हैं. -रणदीप सिंह, सब इंस्पेक्टर, सिटी पुलिस