भोपाल। इस्लामी महीने जिल हिज्ज की 10 तारीख को आज ईद -उल-अजहा मनाई जा रही है. एमपी की राजधानी भोपाल में सुबह ही भोपाल के ईदगाह सहित शहर की सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई. ईद की पहली नमाज ईदगाह पर शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने अदा करवाई. नमाज के बाद बकरे की कुर्बानी देकर अकीदत पेश की गई. दाऊदी बोहरा समुदाय ने मस्जिदों में रविवार को ईद की नमाज अदा की थी.
शहर की सभी मस्जिदों पर अदा की गई नमाज
भोपाल में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद-उल-अजहा के मौके पर सुबह ईदगाह पर सामूहिक नमाज अदा की. इस मौके पर मजहबी उलेमाओं ने खास तकरीर की. सुबह नमाज के फौरन बाद अकीदतमंदों ने एक-दूसरे को गले लगा कर ईद मुबारकबाद दी. इन सब के बाद कुर्बानी का सिलसिला तीन दिन तक चलेगा. भोपाल के ईदगाह हिल्स पर शहर काजी ने लोगों को सामूहिक नवाज अता करवाई. इस्लामी महीने जिल हिज्ज की 10 तारीख को ईद-उल-अजहा मनाते हैं. इस दिन ईदगाह समेत भोपाल की सैंकड़ों मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है.
यह भी पढ़ें: |