रायपुर :बलरामपुर में 27 मई 2024 को बजरंग दल के सहसंयोजक सुजीत स्वर्णकार की हत्या के विरोध में पूरे प्रदेश में प्रदर्शन हो रहा है. प्रदेश में हिंदू विरोधी गतिविधियों के बढ़ते मामलों को लेकर रायपुर में सोमवार को बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली.बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मोतीबाग चौक स्थित बैजनाथ धाम मंदिर से रैली कलेक्टोरेट तक निकाली. कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट पहुंचकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. बजरंग दल का कहना है कि बलरामपुर के सुजीत स्वर्णकार बजरंग दल का सहसंयोजक होने के साथ ही एक गौ सेवक भी था. जिसकी करंट लगाने के बाद निर्मम तरीके से हत्या की गई.इसके बाद उसके शव को जंगल में फेंका गया.
पशु तस्करों के खिलाफ उठती रहेगी आवाज :रायपुर बजरंग दल के जिला संयोजक रवि वाधवानी ने बताया कि बलरामपुर जिले में सुजीत स्वर्णकार बजरंग दल का सहसंयोजक था. इसके साथ ही एक गौ सेवक भी था. जो पशु तस्करों के खिलाफ हमेशा आगे रहता था. 27 मई को बलरामपुर में सह संयोजक सुजीत स्वर्णकार की हत्या करने के बाद उसे चाकू से भी वार किया गया. उसके बाद डेडबॉडी को जंगल में फेंक दिया गया.