छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बजरंग दल करेगा सीएम हाउस का घेराव , बलरामपुर में कार्यकर्ता की हत्या का विरोध - Protest against murder

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 3, 2024, 7:00 PM IST

Updated : Jun 3, 2024, 8:23 PM IST

Bajrang Dal protest बलरामपुर में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या का मामला तूल पकड़ने लगा है.रायपुर में हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों ने रैली निकाली.साथ ही साथ हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की.

Bajrang Dal protest
बजरंग दल करेगा सीएम हाउस का घेराव (ETV Bharat Chhattisgarh)

बजरंग दल करेगा सीएम हाउस का घेराव (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर :बलरामपुर में 27 मई 2024 को बजरंग दल के सहसंयोजक सुजीत स्वर्णकार की हत्या के विरोध में पूरे प्रदेश में प्रदर्शन हो रहा है. प्रदेश में हिंदू विरोधी गतिविधियों के बढ़ते मामलों को लेकर रायपुर में सोमवार को बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली.बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मोतीबाग चौक स्थित बैजनाथ धाम मंदिर से रैली कलेक्टोरेट तक निकाली. कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट पहुंचकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. बजरंग दल का कहना है कि बलरामपुर के सुजीत स्वर्णकार बजरंग दल का सहसंयोजक होने के साथ ही एक गौ सेवक भी था. जिसकी करंट लगाने के बाद निर्मम तरीके से हत्या की गई.इसके बाद उसके शव को जंगल में फेंका गया.

पशु तस्करों के खिलाफ उठती रहेगी आवाज :रायपुर बजरंग दल के जिला संयोजक रवि वाधवानी ने बताया कि बलरामपुर जिले में सुजीत स्वर्णकार बजरंग दल का सहसंयोजक था. इसके साथ ही एक गौ सेवक भी था. जो पशु तस्करों के खिलाफ हमेशा आगे रहता था. 27 मई को बलरामपुर में सह संयोजक सुजीत स्वर्णकार की हत्या करने के बाद उसे चाकू से भी वार किया गया. उसके बाद डेडबॉडी को जंगल में फेंक दिया गया.

''इस मामले में पुलिस प्रशासन के द्वारा अब तक कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा गया है. इसके साथ ही मृतक सुजीत स्वर्णकार के परिजन को मुआवजा राशि के रूप में एक करोड़ रुपए दिया जाना चाहिए. जांच में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए." रवि वाधवानी, जिला संयोजक

कार्रवाई नहीं होने पर सीएम हाउस का होगा घेराव :रायपुर बजरंग दल के जिला संयोजक रवि वाधवानी के मुताबिक प्रदेश में हिंदुओं के हित में काम करने वाले धर्म सेवकों की हत्या की जा रही है. हमला हो रहा है, इस पर रोक लगनी चाहिए. प्रदेश के अंदर लव जिहाद, गौ तस्करी और धर्मांतरण पर भी रोक लगाई जानी चाहिए. ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बावजूद इसके शासन प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अगर जल्द ही इस पर शासन प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगा. आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री निवास का घेराव भी किया जाएगा.

बजरंग दल के नेता की हत्या के बाद हाइवे पर हुआ हंगामा, डबल मर्डर से फैली सनसनी - Balrampur double murder
कवर्धा में मृतक साधराम यादव के परिवार से मिले धीरेंद्र शास्त्री, ढाई लाख रुपये दिया कैश
साधराम यादव की पत्नी और बेटे ने लौटाया मुआवजे का चेक, मौत के बदले मौत की कर रहे मांग
Last Updated : Jun 3, 2024, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details