पटना:दिल्ली चुनाव के बाद देश की नजर बिहार विधानसभा चुनाव पर है. जिसकी सुगबुगाहट भी तेज हो गई है. एनडीए और इंडिया गठबंधन के साथ-साथ मायावती की पार्टी बीएसपी ने भी चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. बिहार प्रभारी अनिल कुमार ने कहा किबहुजन समाज पार्टीने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
243 सीटों पर लड़ेगी बीएसपी:बिहार में गठबंधन की राजनीति होती है लेकिन कई दल ऐसे हैं, जिन्हें गठबंधन से परहेज है. बिहार के अंदर बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने पत्ते खोल दिए हैं. पार्टी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि बहुजन समाज पार्टी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी और सभी 243 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी.
कार्यकर्ताओं को मिलेगी तवज्जो: बहुजन समाज पार्टी के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्य समिति की बैठक हुई, जिसमें बिहार प्रभारी अनिल कुमार और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. पार्टी ने निर्णय लिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाएगा.
"आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में हम लोग जुट गए हैं. बहुजन समाज पार्टी सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगी. किसी भी दल के साथ हम गठबंधन करने नहीं जा रहे हैं."- अनिल कुमार, बिहार प्रभारी, बहुजन समाज पार्टी