बहराइच : कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक और खूंखार तेंदुए को पकड़ लिया गया. बकरी का शिकार करने के प्रयास में तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया. 5 दिन के अंदर यह तीसरा तेंदुआ पकड़ा गया. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. इलाके में काफी दिनों से तेंदुओं का खौफ है. तेंदुए के हमले में एक किसान की मौत हो चुकी है. जबकि 3 लोग घायल हो चुके हैं.
ककरहा वन रेंज अंतर्गत जंगल के समीप बसे ग्राम बेझा के मजरा पचासा में कई दिनों से तेंदुआ पालतू मवेशियों का शिकार कर रहा था. तेंदुए ने नौबना जंगल के किनारे बसे धर्मपुर बेझा के मैकूपुरवा गांव निवासी कंधई (40) को रविवार को अपना निवाला बना लिया था. मुर्तिहा कोतवाली के पूर्व हरखापुर गांव में मधुसूदन को भी घायल कर दिया था. सुजौली के अयोध्या पुरवा गांव में भी तेंदुए ने गुरुवार की रात घर के बाहर सो रही 13 साल की सायबा पर हमला कर दिया था. इसके अलावा एक अन्य महिला को भी घर में घुसकर घायल कर दिया था.
गुरुवार की रात 12 बजे ग्राम बेझा में घुसा. यहां पास में वन विभाग में पिंजरा लगाकर उसमें बकरी बांध रखी थी. तेंदुए ने जैसे ही बकरी का शिकार करने की कोशिश की, वह पिंजरे में कैद हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग की ओर से लगातार तीन दिनों से पिंजरा लगाया जा रहा है. इससे पहले दो और तेंदुए पकड़े जा चुके हैं.