बहराइच: जनपद के कतरनिया वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में आजकल तेंदूए की हलचल कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है. हलचल बढ़ाने के साथ-साथ तेंदुओं के हमले में भी बढ़ौतरी हुई है. ताजा मामला कतरनिया वन्य जीव प्रभाव के ककरहा रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम तमोली पुरवा का है, जहां की रहने वाली मासूम बालिका शालिनी को तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इन दिनों इस क्षेत्र में बाघ और तेंदुए का मूवमेंट कुछ ज्यादा ही हो रहा है. लेकिन वन विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. आए दिन तेंदुए और बाघ के हमले हो रहे हैं. लेकिन वन विभाग चुप्पी साधे बैठा है.
इसे भी पढ़ें -बेटी को बचाने के लिए खूंखार तेंदुए से भिड़ गई मां, जान बचाई - LEOPARD ATTACKED AN 8 YEAR OLD GIRL
ताजा मामला कतरनिया वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज के ग्राम पंचायत उर्रा के तमोलिन पुरवा गांव का है. जहां के रहने वाले बैजनाथ अपनी पत्नी और बच्ची के साथ खेत पर काम करने गए थे. सभी लोग खेत में काम करने में लगे हुए थे. तभी दूसरे खेत में घात लगाकर बैठे हुए तेंदुए ने बैजनाथ की 8 वर्षीय पुत्री शालिनी पर हमला कर दिया. इसके बाद उसे अपने जबड़े में दबाकर गन्ने के खेत में खींच ले गया. बैजनाथ और उनकी पत्नी सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा हांका लगाया गया जिससे डर कर तेंदुआ बच्ची शालिनी को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी बालिका की जान जा चुकी थी.
बालिका के मरने की खबर सुनकर परिवार के लोग रोने चिल्लाने लगे. जिनकी आवाज सुनकर सैकड़ो गांव के लोग इकठ्ठा हो गए. घटना की सूचना मिलने पर संबंधित वनकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी डीएफओ को दी गई. बता दें कि मृतक बच्ची शालिनी 8 वर्ष कक्षा 2 की छात्रा थी. वनकर्मियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कतरनिया वन्य जीव विभाग के डीएफओ बी शिव शंकर ने तेंदुए के हमले में बालिका की मौत होने की बात कही है.
यह भी पढ़ें -महराजगंज में तेंदुए के शावक को ग्रामीणों ने पकड़ा, इलाज के लिए भेजा गया गोरखपुर चिड़ियाघर - LEOPARD CUB CAUGHT BY VILLAGERS