बागपत में जीजा और साले की गोली मारकर हत्या कर दी गई. (Video Credit; ETV Bharat) बागपत :चांदीनगर इलाके के मंसूरपुर गांव में गोली मारकर जीजा-साले की हत्या कर दी गई. दोनों के शव ट्यूबवेल पर पड़े मिले. जीजा हिस्ट्रीशीटर था. उस पर 15 से अधिक मुकदमे दर्ज थे. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. डॉग स्क्ववाड को भी बुला लिया गया. पुलिस ने ग्रामीणों से भी पूछताछ की. हत्या किसने और क्यों की, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
चांदीनगर थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव में कविंद्र रहता था. कविंद्र मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश था. उस पर 15 से अधिक मुकदमे दर्ज थे. शुक्रवार को गाजियाबाद के नवीपुर का रहने वाला उसका साला कुलदीप उससे मिलने के लिए बागपत आया था. देर रात कुछ युवक गांव के पास एक ट्यूबवेल पर आए. उन्होंने जीजा और साले को वहां बुलवाया. इसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दोनों की हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि खैला गांव के युवकों ने वारदात को अंजाम दिया. वहीं घटना में इस गांव का यह युवक भी घायल हुआ है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. डॉग स्क्ववाड टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कविंद्र उर्फ बिट्टू शातिर बदमाश था.
वारदात के बाद परिजन चांदीनगर थाना कोतवाली पहुंचे. उन्होंने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. मामले में एसपी विजय वर्गीय ने बताया कि पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है, जो भी इस घटना में शामिल होगा. उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें :अयोध्या गैंगरेप; सपा नेता मोईद की बेकरी पर रेड, बुलडोजर चला, पीड़िता से मिले मंत्री संजय निषाद, फूट-फूटकर रोए