उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागेश्वर बाबा की पुकार-'चाय तो पिला दो, तुलसी पत्ती डालकर', रात में झांसी की सड़कों पर निकले धीरेंद्र शास्त्री - DHIRENDRA KRISHNA SHASTRI

मध्य प्रदेश से मथुरा के लिए निकले बाबा अचानक लोगों के बीच पहुंचे.

झांसी पहुंचे बागेश्वर बाबा.
झांसी पहुंचे बागेश्वर बाबा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2024, 11:42 AM IST

Updated : Dec 8, 2024, 11:57 AM IST

झांसी :सनातन की अलख जगाने निकले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री का झांसी में अलग ही रूप देखने को मिला. बागेश्वर पीठाधीश्वर रात में झांसी की सड़कों पर निकले और पुकार लगाने लगे- 'पड़ोसियों, चाय तो पिला दो. तुलसी पत्ती डाल देना'. पं. धीरेंद्र शास्त्री के इतना कहने के बाद ठहाकों के साथ जयकारे गूंजने लगे.

झांसी पहुंचे बागेश्वर बाबा. (Video Credit; ETV Bharat)

बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कुछ दिनों पहले सनातन हिंदू एकता यात्रा निकाली थी. इसमें कई नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं. बॉलीवुड स्टार संजय दत्त भी 25 नवंबर को बागेश्वर बाबा का हाथ पकड़ लोगों के बीच पहुंचे थे. दोनों की जुगलबंदी ने तब खूब चर्चा बटोरी थी. बुंदेलखंडी अंदाज में अपनी बात कह रहे बाबा से जुड़ने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

इसी क्रम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिर से झांसी पहुंचे. दरअसल, बागेश्वरधाम मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी करैरा में आयोजित कथा का समापन कर शनिवार रात मथुरा के लिए निकल रहे थे. यहां झांसी स्टेशन पहुंचने के पूर्व वह रक्सा स्थित ग्राम डेली में वरदान बिहार कॉलोनी पहुंचे. रात करीब 8.30 बजे बाबा का काफिला रुकता देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कॉलोनी पहुंचे तो लोगों से चाय पिलाने की पुकार लगाने लगे. बाबा का यह अंदाज देख लोग कायल हो गए. उनका चाय मांगने का अंदाज बुंदेलखंडी था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस दौरान बाबा कहते हैं- पड़ोसियों, चाय पिला दो, तुलसी पत्ता डाल देना. इस पर ठहाके लगने लगे.

आधी रात वृंदावन पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री:बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार देर राजत वृंदावन पहुंचे. उन्होंने वृंदावन के कथा वाचक श्यामसुंदर पाराशर की पुत्री के विवाह में शामिल होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया. आशीर्वाद के रूप में बागेश्वर धाम सरकार की तस्वीर भेंट की.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वृंदावन के विभिन्न संतों और धर्माचार्य से मुलाकात भी की. जैसे ही पता चला कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वृंदावन पहुंचे हैं तो भक्तों का सैलाब उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ा. वृंदावन में आधा घंटा रुकने के बाद रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें : हिंदू एकता यात्रा निकाल रहे धीरेंद्र शास्त्री को मोबाइल फेंककर मारा, बोले-श्रद्धालु की गलती से हुआ, कोई साजिश नहीं

Last Updated : Dec 8, 2024, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details