झांसी :सनातन की अलख जगाने निकले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री का झांसी में अलग ही रूप देखने को मिला. बागेश्वर पीठाधीश्वर रात में झांसी की सड़कों पर निकले और पुकार लगाने लगे- 'पड़ोसियों, चाय तो पिला दो. तुलसी पत्ती डाल देना'. पं. धीरेंद्र शास्त्री के इतना कहने के बाद ठहाकों के साथ जयकारे गूंजने लगे.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कुछ दिनों पहले सनातन हिंदू एकता यात्रा निकाली थी. इसमें कई नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं. बॉलीवुड स्टार संजय दत्त भी 25 नवंबर को बागेश्वर बाबा का हाथ पकड़ लोगों के बीच पहुंचे थे. दोनों की जुगलबंदी ने तब खूब चर्चा बटोरी थी. बुंदेलखंडी अंदाज में अपनी बात कह रहे बाबा से जुड़ने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
इसी क्रम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिर से झांसी पहुंचे. दरअसल, बागेश्वरधाम मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी करैरा में आयोजित कथा का समापन कर शनिवार रात मथुरा के लिए निकल रहे थे. यहां झांसी स्टेशन पहुंचने के पूर्व वह रक्सा स्थित ग्राम डेली में वरदान बिहार कॉलोनी पहुंचे. रात करीब 8.30 बजे बाबा का काफिला रुकता देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई.