बगहा: बगहा में गंडक नदी में डूबने से एक महिला मजदूर की मौत हो गयी. तीन महिलाएं तैरकर गंडक नदी पार कर रहीं थी, इसी दौरान उसमें से एक महिला डूब गयी. किनारे आने के बाद अन्य दोनों महिलाओं ने स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी. लोगों ने शव को खोजकर बाहर निकाला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृत महिला की पहचान रामपुर निवासी तहसील पासवान की पत्नी ज्ञानती देवी के रूप में हुई है.
क्या है मामला: घटना पटखौली थाना अंतर्गत मंगलपुर घाट की है. इलाके में धान की सोहनी का समय चल रहा है. तीन महिलाएं धान की सोहनी करने गंडक दियारा पार गई थी. वहां से दोपहर में खेत का काम खत्म कर लौटने लगी. इस दौरान उन्हें कोई नाव नहीं मिला. तीनों तैरना जानती थी, इसलिए तीनों ने तैरकर नदी पार करने का निर्णय लिया. लेकिन, नदी की तेज धार में ज्ञानती देवी फंस गयी. किनारे पहुंचने से पहले वह नदी में डूब गई. अन्य दो महिलाएं तैरकर पार कर गई.
ग्रामीणों में आक्रोश: मंगलपुर घाट पर घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. महिला के डूबने की खबर सुनते ही उसके परिजन और गांव के लोग घाट पर जमा हो गए. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. लोगों ने प्रशासन पर नाव की व्यवस्था न करने का आरोप लगाया, जिससे मजदूरों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ी. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने आश्वासन दिया. घटना ने इलाके में गहरी निराशा और गुस्सा भर दिया है.