बगहा: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत बिहार केबगहा में अचानक मौसम ने करवट ली है. यहां सुबह लगभग 9 बजे से ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है, आसमान में घने-काले बादल छाये हुए हैं. जिससे मौसम तो सुहाना हो गया है, लेकिन गरगराहट और वज्रपात होने से आम जनजीवन प्रभावित है.
किसानों को सताने लगा डर: बता दें कि बगहा में बारिश और वज्रपात होने के बाद किसानों के चेहरे से खुशियां गायब हो गई है. किसान डरे सहमे हुए हैं, उनकी चिंता बढ़ गई है कि कहीं बारिश और वज्रपात के साथ ओलावृष्टि न हो जाए. यदि ओलावृष्टि होती है तो पकने के कगार पर पहुंचे गेंहू की फसल काफी प्रभावित होगी और उत्पादन पर असर पड़ेगा, क्योंकि इलाके में इस बार गेंहू की बंपर पैदावार हुई है.
जिले के तापमान में आई गिरावट:मिली जानकारी के अनुसार सुबह से अब तक आधा दर्जन बार वज्रपात हुआ है. हालांकि अब तक किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. कुछ दिनों पूर्व लगातार तापमान में वृद्धि की वजह से गर्मी बढ़ने लगी थी, लेकिन मौसम बदलने से एक मर्तबा फिर ठंड का आभास होने लगा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर, जिला प्रशासन ने लोगों को खेतों में जाने और बेवजह बाहर नहीं घूमने की सलाह दी है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान:बता दें कि मौसम विभाग ने पूर्व में ही मौसम बदलने को लेकर अंदेशा जारी किया था. विभाग ने पूर्वानुमान लगाया था कि उत्तर बिहार के इलाकों में 20 और 21 मार्च को बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि हो सकती है.
ये भी पढ़ें:बिहार में इस दिन से मिलेगी ठंड से राहत, शुक्रवार को 4.8 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा गया