बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'माल दीं ना'... जमीन सर्वे में घूस का खेल.. बगहा में राजस्व कर्मी का वीडियो आया सामने - LAND SURVEY

बगहा में LPC के लिए घूस लेते राजस्व कर्मी का वीडियो सामने आया है. कर्मचारी जगई राम पहले भी निगरानी के हत्थे चढ़ चुका है.

जमीन सर्वे में घूस का खेल
जमीन सर्वे में घूस का खेल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2024, 6:24 PM IST

बगहाःबिहार में जमीन सर्वे का काम चल रहा है. ऐसे में लोग अपना खाता-खेसरा की तलाश में परेशान हैं तो राजस्व कर्मी इसका फायदा उठाकर अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं. बगहा में तो इसका पुख्ता प्रमाण भी सामने आ गया, जब ठकराहा प्रखंड के राजस्व कर्मचारी का घूस लेते वीडियो सामने आया है.

LPC की एवज में 1000 की घूसः जानकारी के मुताबिक ठकराहा प्रखंड का राजस्व कर्मचारी जगई राम अपने आवास पर एक व्यक्ति से LPC (भूमि स्वामित्व प्रमाणपत्र) बनाने की एवज में 1000 का घूस ले रहा था तभी किसी ने उसका घूस लेते वीडियो बना लिया. वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है. बताया जाता है कि राजस्व कर्मचारी जगई राम पहले भी निगरानी के हत्थे चढ़ चुका है.

'माल दीं ना': वीडियो में दिख रहा है कि राजस्व कर्मचारी जगई राम LPC बनवाने आए शख्स से कहता है कि माल दीं ना. आइल बाड़ त माल द. जिसके बाद वो शख्स पहले 100 रुपया देता है जिसे कर्मचारी अपने सहयोगी को दिलवा देता है और फिर खुद 1000 रुपये लेता दिख रहा है.

जेल की हवा खा चुका है जगई रामः जानकारी के मुताबिक राजस्व कर्मचारी जगई राम पहले रामनगर अंचल में पदस्थापित था. जहां 4 साल पहले घूस लेने के आरोप में निगरानी ने उसे गिरफ्तार किया था और जेल भेज दिया था. बावजूद इस कर्मचारी की आदत में कोई सुधार नहीं हुआ और अब तो घूस लेते वीडियो ही सामने आ गया है.

"घूस लेते हुए वीडियो सामने आने की जानकारी मुझे भी प्राप्त हुई है.इस वीडियो की जांच में यदि कर्मचारी दोषी पाए जाते हैं तो इनपर कार्रवाई की जाएगी. लोगों से अपील है कि यदि कोई भी कर्मचारी घूस की डिमांड करता है तो घूस देने की बजाय सीधे हमसे संपर्क करें."-कुमार गौरव, एसडीएम, बगहा

ये भी पढ़ेंःबिहार में जमीन सर्वे में चल रहा घूस का खेल, RJD सांसद के वीडियो जारी करने के बाद हेड क्लर्क सस्पेंड - Head Clerk Suspend In Rohtas

लैंड सर्वे के बीच गलत तरीके से म्यूटेशन कराने के लिए मांगी थी रिश्वत, सिवान में DCLR और क्लर्क गिरफ्तार - Vigilance Action In Siwan

ABOUT THE AUTHOR

...view details