बगहाःबिहार में जमीन सर्वे का काम चल रहा है. ऐसे में लोग अपना खाता-खेसरा की तलाश में परेशान हैं तो राजस्व कर्मी इसका फायदा उठाकर अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं. बगहा में तो इसका पुख्ता प्रमाण भी सामने आ गया, जब ठकराहा प्रखंड के राजस्व कर्मचारी का घूस लेते वीडियो सामने आया है.
LPC की एवज में 1000 की घूसः जानकारी के मुताबिक ठकराहा प्रखंड का राजस्व कर्मचारी जगई राम अपने आवास पर एक व्यक्ति से LPC (भूमि स्वामित्व प्रमाणपत्र) बनाने की एवज में 1000 का घूस ले रहा था तभी किसी ने उसका घूस लेते वीडियो बना लिया. वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है. बताया जाता है कि राजस्व कर्मचारी जगई राम पहले भी निगरानी के हत्थे चढ़ चुका है.
'माल दीं ना': वीडियो में दिख रहा है कि राजस्व कर्मचारी जगई राम LPC बनवाने आए शख्स से कहता है कि माल दीं ना. आइल बाड़ त माल द. जिसके बाद वो शख्स पहले 100 रुपया देता है जिसे कर्मचारी अपने सहयोगी को दिलवा देता है और फिर खुद 1000 रुपये लेता दिख रहा है.