बगहाःबिहार के बगहा के वाल्मीकीनगर में अमूमन प्रतिदिन भालुओं की चहलकदमी देखी जा रही है. ये भालू वीटीआर जंगल से निकल कर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं. सवाल है कि आखिर जंगल छोड़ भालू रिहायशी इलाकों में क्यों पहुंच रहे हैं? लोगों का कहना है कि पहले भालू लोगों को देखकर डरते थे और भाग जाते थे. जानमाल को नुकसान पहुंचाते थे लेकिन अब यह पीपल प्रेंडली होते जा रहे हैं. लोगों को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं. स्थानीय लोग भालू को रामायण से भी जोड़ कर देखते हैं, इसलिए ये लोग उसे भगाते नहीं हैं. अब भालू आराम से चहलकदमी करते रहता है.
वीटीआर में 400 से भालूःवन्य जीवों के जानकार वीडी संजू बताते हैं की वीटीआर में 400 से अधिक स्लॉथ भालू हैं. इनमें कई गुण पाए जाते हैं लेकिन इनमें सूंघने की क्षमता अधिक है. भालू एक किमी से ज्यादा दूर के शिकार या भोजन को सूंघ लेते हैं. यहीं वजह है की कि भालू भोजन और शिकार की तलाश में कॉलोनियों तक पहुंच जा रहे हैं. वीडी संजू ने आगे बताया कि भालू जमीन पर चलने के साथ साथ पानी में तैरने और पेड़ पर चढ़ने में माहिर होते हैं. भालू इंसान की तरह सर्वाहारी होते हैं. उन्हें मांस के अलावा कंद मूल और खासकर शहद बेहद पसंद है.
"हालिया दौर के जंगल में बढ़ रही अन्य जानवरों की संख्या की वजह से भोजन मिलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यह खास वजह हो सकती है. जिस कारण भालू रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं. ये लोगों के बीच इतना घुलते मिलते जा रहे हैं की हमला भी नहीं कर रहे हैं. पौराणिक कथाओं में भी भालू का दोस्ताना संबंध रहा है. ऐसे में लोग इसे नहीं भगा रहे हैं."-वीडी संजू, वन्य जीव विशेषज्ञ
भालू के सम्मान में मना राष्ट्रीय टेडी बियर डेः वीडी संजू बताते हैं कि भालुओं का इंसान के साथ दोस्ताना संबंध आप इस वाक्या से समझ सकते हैं. 9 सितंबर को हर साल राष्ट्रीय टेडी बियर दिवस मनाया जाता है. वेलेंटाइन वीक के दौरान भी टेडी डे मनाने की परंपरा है. इस प्रथा का शुभारंभ 1902 में हुआ. अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट ने मिसिसिपी में शिकार करते समय एक भालू के बच्चे को गोली मारने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उनके सम्मान में अमेरिका में राष्ट्रीय टेडी बियर दिवस मनाया जाता है.
इसलिए जंगल से निकल रहे भालूः वाल्मिकी नगर ई टाइप कॉलोनी के निवासी वरिष्ठ पत्रकार नसीम खान कहते हैं कि यहां काफी संख्या में पर्यटक आते हैं. चुकी यह एक पिकनिक स्पॉट है. लिहाजा उनके द्वारा फेंके गए भोजन को सूंघकर भालू कभी झुंड में तो कभी अकेले पहुंच जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले तो लोगों को देखकर भालू डरते थे और जंगल का रुख कर लेते थे लेकिन अब ये भालू डरते नहीं हैं. नसीम खान बताते हैं कि उनके कॉलोनी में भी भालू आते हैं.