चमोली: बदरीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी के पास घुडसिल में एक एक्सकेवेटर मशीन (पोकलैंड) के ऊपर पहाड़ी से भारी बोल्डर गिर गए. जिससे हाईवे बाधित हो गया. अब बोल्डर में दबी एक्सकेवेटर मशीन को निकाल लिया गया. साथ ही बोल्डर हटाकर सड़क खोल दी गई है. जिसके बाद यात्री अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो गए हैं. वहीं दोबारा से जोशीमठ के पास बंद हो गया. यहां भी हाईवे पर बोल्डर गिरे है, जिसकी जानकारी चमोली पुलिस ने दी है. लेकिन अब यहां भी मार्ग खुल गया है.
बारिश से सड़कें हो रही बाधित:पहाड़ों में मानसून की एंट्री होते ही जगह-जगह सड़कों के बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिसका सीधा असर चारधाम यात्रा, तीर्थाटन और पर्यटन पर पड़ रहा है. चमोली जिले में पिछले कई घंटों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसके चलते हाईवे बाधित हो रहा है.
बीती रोज भी विष्णु प्रयाग बदरीनाथ मार्ग पर बलदौडा पुल के पास बोल्डर आने से हाईवे बंद हो गया था. जिसे बीआरओ ने आज सुबह वाहनों की आवाजाही के लिए खोला. अब हनुमान चट्टी के पास घुडसिल में एक्सकेवेटर मशीन (पोकलैंड) के ऊपर बोल्डर गिर गया. जिसके चलते बदरीनाथ हाईवे फिर से बाधित हो गया. हालांकि, अब कई घंटे के इंतजार के बाद हाईवे को खोल दिया गया है.