उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घुडसिल और जोशीमठ में खुला बदरीनाथ हाईवे, बोल्डर गिरने से कई घंटे रहा था बंद - BADRINATH HIGHWAY

Boulder Fall on Excavator Machine, Badrinath Highway Closed हनुमान चट्टी के पास घुडसिल में पोकलैंड मशीन के पर पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया था, जो कई घंटों के मशक्कत के बाद आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. वहीं दोबारा से जोशीमठ के पास बंद हो गया. यहां भी हाईवे पर बोल्डर गिरे है. हालांकि अब दोनों ही जगह हाईवे पर आवाजाही शुरू हो गई है.

BADRINATH HIGHWAY CLOSED
पोकलैंड मशीन पर गिरे बोल्डर (फोटो- चमोली सूचना विभाग)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 8, 2024, 5:48 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 7:46 PM IST

चमोली: बदरीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी के पास घुडसिल में एक एक्सकेवेटर मशीन (पोकलैंड) के ऊपर पहाड़ी से भारी बोल्डर गिर गए. जिससे हाईवे बाधित हो गया. अब बोल्डर में दबी एक्सकेवेटर मशीन को निकाल लिया गया. साथ ही बोल्डर हटाकर सड़क खोल दी गई है. जिसके बाद यात्री अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो गए हैं. वहीं दोबारा से जोशीमठ के पास बंद हो गया. यहां भी हाईवे पर बोल्डर गिरे है, जिसकी जानकारी चमोली पुलिस ने दी है. लेकिन अब यहां भी मार्ग खुल गया है.

बारिश से सड़कें हो रही बाधित:पहाड़ों में मानसून की एंट्री होते ही जगह-जगह सड़कों के बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिसका सीधा असर चारधाम यात्रा, तीर्थाटन और पर्यटन पर पड़ रहा है. चमोली जिले में पिछले कई घंटों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसके चलते हाईवे बाधित हो रहा है.

बीती रोज भी विष्णु प्रयाग बदरीनाथ मार्ग पर बलदौडा पुल के पास बोल्डर आने से हाईवे बंद हो गया था. जिसे बीआरओ ने आज सुबह वाहनों की आवाजाही के लिए खोला. अब हनुमान चट्टी के पास घुडसिल में एक्सकेवेटर मशीन (पोकलैंड) के ऊपर बोल्डर गिर गया. जिसके चलते बदरीनाथ हाईवे फिर से बाधित हो गया. हालांकि, अब कई घंटे के इंतजार के बाद हाईवे को खोल दिया गया है.

हवा में लटकी एक्सकेवेटर मशीन (फोटो- चमोली सूचना विभाग)

बदरीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की आमद थमी:बता दें कि रविवार को जहां दिनभर हाईवे बंद होने से बदरीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की आमद थमी रही तो वहीं बलदौडा पुल के पास हाईवे सुचारू होने के बाद जहां हेमकुंड साहिब जाने वाले तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस जरूर ली है, लेकिन बदरीनाथ धाम की यात्रा अभी भी हनुमान चट्टी के पास घुडसिल में हाईवे पर काम कर रहे जेसीबी पर बोल्डर गिरने के कारण बाधित हो गया.

चमोली डीडीआरफ ने बांटी राहत सामग्री (फोटो- चमोली सूचना विभाग)

बदरीनाथ धाम में पसरा सन्नाटा:हनुमान चट्टी के घुडसिल के पास बदरीनाथ यात्रा मार्ग अवरुद्ध होने पर सुबह से हाईवे खुलने के इंतजार में रूके तीर्थयात्रियों को जोशीमठ तहसील प्रशासन ने राहत सामग्री बांटी. रविवार को जहां एक भी श्रद्धालु बदरीनाथ धाम नहीं पहुंचा तो आज भी बदरीपुरी में यात्री बिन खामोशी छाई. बस स्टैंड से लेकर सिंह द्वार तक सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया. इस बीच जोशीमठ तहसील प्रशासन की ओर से घुडसिल के दोनों ओर फंसे तीर्थयात्रियों को पानी, बिस्कुट, नमकीन, शीतल पेय और जरूरी राहत सामग्री बांटे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 8, 2024, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details