सोलन:औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के झाड़माजरी में 2 फरवरी को परफ्यूम बनाने वाले उद्योग में लगी आग के मामले में अभी भी चार लोग लापता हैं. जिनकी तलाश जिला प्रशासन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों की मदद से कर रहा है. आज रेस्क्यू ऑपरेशन का चौथा दिन था, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कोई भी सफलता जवानों के हाथ नहीं लग पाई है. वहीं, आज गठित एसआईटी टीम के पुलिस जवानों ने ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करके साक्ष्य जुटाए हैं. एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि आज ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर साक्षय जुटाए गए है. तीसरी मंजिल पर धुंआ होने की वजह से आज थोड़ी दिक्कत भी आई है. कल फिर से ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले में आगामी जांच की जा रही है.
अपनों के इंतजार में हैं परिजन:रेस्क्यू ऑपरेशन के दिन चौथे दिन आज अपनों के इंतजार में उद्योग के बाहर बैठे कर्मचारियों के परिजनों को भी एनडीआरएफ के जवानों ट्रॉली के माध्यम से बताया है कि आग लगने की वजह से यहां पर कुछ भी नहीं बचा है, लेकिन वह फिर भी लापता लोगों की जांच कर रहे हैं. लोगों ने अपनी आंखों से देखा है कि किस तरह से उद्योग में आग भड़कने के कारण सब कुछ राख हो चुका है, लेकिन लोगों का फिर भी कहना है कि जब तक उनके लोगों की तलाश नहीं हो जाती है तब तक वह यहां से जाने वाले नहीं है.
उद्योग की बिल्डिंग जर्जर:एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रेस्क्यू ऑपरेशन के चौथे दिन भी एनडीआरएफ के जवानों ने लापता चार लोगों की तलाश को जारी रखा है. आज ट्रॉली के माध्यम से लापता लोगों के परिजनों को भी उद्योग के हालात के बारे में बताया गया है कि किस तरह से यहां पर आग लगने के कारण भवन जर्जर हालत में आ चुका है. एसडीएम ने बताया कि उद्योग के एक हिस्से में मलबा गिरा होने की वजह से वहां पर कुछ सबूत प्रशासन को मिल सकते हैं. ऐसे में कल वहां पर मलबा हटाकर रेस्क्यू किया जाएगा. फिलहाल उद्योग की बिल्डिंग जर्जर हालत में आ चुकी है इसे भी डिस्मेंटल करने को लेकर विचार किया जा रहा है.
सोमवार को बातचीत में डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि रेस्कयू ऑपेरशन का आज चौथा दिन है. आज भी यहां पर NDRF और SDRF के जवान रेस्क्यू चला रहे हैं. डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग की बिल्डिंग जलकर राख हो चुकी है और केमिकल होने की वजह से अभी भी यहां पर उद्योग के अंदर आग जली हुई है. लापता लोगों की खोज लगातार जारी है. वहीं, अब कल मंगलवार को चंडीगढ़ से भी सेंटर फोरेंसिक टीम यहां आकर साक्ष्य जुटाने वाली है. उन्होंने बताया कि लगातार प्रशासन यहां पर कार्य कर रहा है.
ये भी पढ़ें-Baddi Factory Fire Update: तीसरे दिन भी नहीं मिल पाए लापता 4 कर्मचारी, आज फिर चलेगा रेस्क्यू ऑपरेशन