जयपुर: प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में एक बार फिर बदहाली से जुड़ी तस्वीरें सामने आई है. अस्पताल के धनवंतरी में स्थित सर्जरी वार्ड में पानी भर जाने के कारण मरीजों और चिकित्सकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बताया जा रहा है कि पिछले 10 दिनों से सर्जरी ओपीडी के इंचार्ज के कक्ष में पानी लीकेज हो रहा है, जिसके कारण पूरे कमरे में पानी भर गया है. यही नहीं, ये पानी माइनर सर्जरी रुम में भी जमा हो गया है. इस कारण से सर्जरी इंचार्ज अपने कक्ष में मरीजों को देख पा रहे हैं. माइनर सर्जरी कक्ष को भी बंद करना पड़ा है. हालांकि पूरे मामले को लेकर जब अस्पताल प्रशासन के उच्च अधिकारियों से बातचीत करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
पढ़ें:एसएमएस ट्रोमा सेंटर में हंगामा, अस्पताल में भिड़े मरीज के परिजन और रेजिडेंट - Uproar In SMS Trauma Center
चिकित्सा शिक्षा सचिव ने किया था दौरा: चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने बीते गुरुवार देर रात को अचानक एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों का निरीक्षण किया था. चार घंटे लगातार एसएमएस, ट्रोमा सेंटर, जनाना अस्पताल एवं गणगौरी अस्पताल का गहन निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देश दिए थे. लेकिन इसके बाद भी एसएमएस अस्पताल के हालात नहीं सुधरे. चिकित्सा शिक्षा सचिव आपातकालीन इकाई में पहुंचे और रोगियों के उपचार की प्रक्रिया, चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य कर्मियों की उपस्थिति की जांच की थी. इस दौरान चिकित्सा शिक्षा सचिव ने इमरजेंसी में सीनियर डॉक्टर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए थे.