दुर्ग: छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर 2024 से धान खरीदी की शुरुआत हुई है. तब से लगातार धान खरीदी की प्रक्रिया जारी है. दुर्ग में भी धान खरीदी तेज गति से चल रही है. यहां समय पर धान का उठाव नहीं होने से परेशानी हो रही है. जिले में कस्टम मिलिंग के लिए मिलरों का अब तक पंजीयन शुरू नहीं हुआ है. अब तक न ही संग्रहण केंद्र चालू हुआ है. जिससे धान का जाम लग गया है.
दुर्ग के उपार्जन केंद्रों में जाम: दुर्ग के धान केंद्रों और उपार्जन केंद्रों में धान का उठाव नहीं हो रहा है. इससे जिले के उपार्जन केंद्रों में 5 लाख 36 हजार 665 क्विंटल धान जाम हो गया है. जिले के 16 उपार्जन केन्द्रों में तो बफर लिमिट से अधिक धान जाम है. पिछले दिनों इन्हीं मुद्दों को लेकर सहकारी समिति के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे. उसके बाद भी धान का उठाव शुरू नहीं हो पाया है.
किन किन केंद्रों में धान जमा?: दुर्ग के 87 सहकारी समितियों में 102 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. इसमें धमधा विकासखंड के रहटादाह सरकारी समिति में डेढ़ गुना से अधिक धान जमा है. इस धान खरीदी केंद्र का लिमिट 720 टन है. उसके बावजूद यहां मौजूदा समय में 1169.80 टन धान खुले आसमान के नीचे पड़ा है. ऐसा ही हाल अन्य धान खरीदी केंद्रों का है.
अन्य धान खरीदी केंद्रों की स्थिति: अन्य धान खरीदी केंद्रों की स्थिति की बात करें तो डोड़की उपार्जन केन्द्र की लिमिट 720 टन की है. यहां अभी 1118 टन धान है और फेकारी की भी बफर लिमिट 720 टन की है यहां भी वर्तमान में 1060 टन धान है. इसी तरह उपार्जन केन्द्र अंडा, जामगांव आर, डीड़ाभाठ, दमोद, निकुम, निपानी, बटोल, बरहापुर, रौंदा, सुरपा और सेलूद में भी धान लिमिट के पार तक पहुंच गया है.