बलरामपुर : रामानुजगंज को अंबिकापुर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत काफी जर्जर हो चुकी है. जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं. जिनकी मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानामूर्ति की जा रही है .गड्ढों के अंदर बड़े बोल्डर भरकर उन्हें पाटा जा रहा है.जिससे दुर्घटना की आशंका बनीं हुई है.बारिश के बाद गड्ढों और कीचड़ के कारण सड़क चलने लायक नहीं रह गई. लिहाजा सड़क पर लंबा जाम लग गया.इस दौरान दर्जनों वाहन जाम में फंसे रहे.
गड्ढों की वजह से हादसे की संभावना :बलरामपुर रामानुजगंज जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की हालत जर्जर हो चुकी है. बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भर जाता है. जिसके कारण वाहन चालकों को गड्ढों का पता नहीं लग पाता है और हादसे होते हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर गड्ढों की वजह से करीब घंटे तक वाहनों का लंबा जाम लगा. जिससे आवागमन प्रभावित हुआ.
''जब से हम देख रहे हैं तब से इस सड़क का यही हाल है. पत्थर से लगकर मेरे नये कार का चेंबर फट गया. यह रोज का तमाशा है. इन गड्ढों में बड़े-बड़े बोल्डर डालकर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है. यह झारखंड और छत्तीसगढ़ को जोड़ता है. दुर्घटना की पूरी संभावना है कोई अगर रात में गिर गया तो मर जाएगा. जिम्मेदार नेता मंत्री अधिकारियों ने इस सड़क को इग्नोर कर दिया है.'' आशीष चौबे, स्थानीय