छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नेशनल हाईवे को गड्ढों के लिए मिलना चाहिए नेशनल अवॉर्ड, जाम और दुर्घटनाओं से जनता परेशान - National Highway Potholes - NATIONAL HIGHWAY POTHOLES

Bad condition of National Highway बलरामपुर रामानुजगंज नेशनल हाईवे 343 इन दिनों अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है.जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

Bad condition of National Highway
जाम और दुर्घटनाओं से जनता परेशान (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 23, 2024, 7:40 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 9:23 PM IST

बलरामपुर : रामानुजगंज को अंबिकापुर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत काफी जर्जर हो चुकी है. जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं. जिनकी मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानामूर्ति की जा रही है .गड्ढों के अंदर बड़े बोल्डर भरकर उन्हें पाटा जा रहा है.जिससे दुर्घटना की आशंका बनीं हुई है.बारिश के बाद गड्ढों और कीचड़ के कारण सड़क चलने लायक नहीं रह गई. लिहाजा सड़क पर लंबा जाम लग गया.इस दौरान दर्जनों वाहन जाम में फंसे रहे.

सड़क को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी (ETV BHARAT)

गड्ढों की वजह से हादसे की संभावना :बलरामपुर रामानुजगंज जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की हालत जर्जर हो चुकी है. बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भर जाता है. जिसके कारण वाहन चालकों को गड्ढों का पता नहीं लग पाता है और हादसे होते हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर गड्ढों की वजह से करीब घंटे तक वाहनों का लंबा जाम लगा. जिससे आवागमन प्रभावित हुआ.


''जब से हम देख रहे हैं तब से इस सड़क का यही हाल है. पत्थर से लगकर मेरे नये कार का चेंबर फट गया. यह रोज का तमाशा है. इन गड्ढों में बड़े-बड़े बोल्डर डालकर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है. यह झारखंड और छत्तीसगढ़ को जोड़ता है. दुर्घटना की पूरी संभावना है कोई अगर रात में गिर गया तो मर जाएगा. जिम्मेदार नेता मंत्री अधिकारियों ने इस सड़क को इग्नोर कर दिया है.'' आशीष चौबे, स्थानीय

गड्ढ़ों को भरने के लिए सिर्फ खानापूर्ति :राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने गड्ढों की भराई कार्य के नाम पर बोल्डर और मिट्टी भरकर अपना काम पूरा कर लिया. लेकिन इस तरह से पैचवर्क करने पर दुर्घटना की संभावना और भी ज्यादा बढ़ गई. जिससे लोग परेशान हैं.

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा देने से पहले जान लें नियम, वरना नहीं दे पाएंगे एग्जा

रायपुर एम्स में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कब है अंतिम तारीख

CGSFL में निकली नौकरियां, जानिए कब और कैसे करना होगा आवेदन

Last Updated : Aug 23, 2024, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details