पलामूःलोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में जेडीयू पिछड़ा वर्ग को एकजुट करने की कोशिश में जुट गया है. इसी कड़ी में पलामू में रविवार को पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन का आयोजन किया गया. यह महासम्मेलन पलामू के हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में हुआ. इसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद और जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने किया. पिछड़ों के महासम्मेलन में खीरू महतो ने कहा कि सभी को एकजुट किया जा रहा है. सभी प्रमंडल में पिछड़ा एकजुट हो रहे हैं.
पिछड़ों की 300 जातियों का रांची में होगा महाजुटान
जेडीयू नेता खीरू महतो ने कहा कि इसे लेकर सभी जगह बैठक की जा रही है और भविष्य में पिछड़ों की 300 जातियों के एकजुट कर रांची में महाजुटान किया जाएगा. राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने आगे कहा की पिछड़ों के हक को दरकिनार किया जाता है. जब भी पिछड़ों को बात आती है तो लोग उपेक्षित कर देते हैं. जल्द ही रांची के मोरहाबादी मैदान में पिछड़ों का जुटान होगा और ताकत दिखाई जाएगी.
पिछड़ा एकता महासम्मेलन के माध्यम से रखी गई 11 सूत्री मांग
पिछड़ा वर्ग एकता महासम्मेलन के माध्यम से 11 सूत्री मांगों को रखा गया है. महासम्मेलन में कहा गया की जनसंख्या के हिसाब से सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में 52 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ों को दिया जाए. झारखंड में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग की गई.