उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO : घर के बाहर खेल रही ढाई साल की बच्ची को कार ने रौंदा, बच्ची का शव देख परिजन बदहवास - baby girl crushed by car - BABY GIRL CRUSHED BY CAR

देर शाम एक कार सवार ने ढाई साल की बच्ची को कुचल दिया. बच्ची का खून से लथपथ शव देख परिजन बदहवास हो गये. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

etv bharat
ढाई साल की मासूम की मौत (photo credit- etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 1:38 PM IST

सड़क पर खेल रही ढाई साल की मासूम को रौंदते हुए गई कार. (video credit- Etv Bharat)

कानपुर: जिला के बर्रा थाना क्षेत्र स्थित निवासी ढाई साल की बच्ची को पड़ोसी ने कार से रौंद दिया. बच्ची का खून से लथपथ शव देख परिजन बदहवास हो गए. बच्ची को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. परिवार ने बताया कि अनिका घर के बाहर खेल रही थी कि तभी पड़ोस में रहने वाले आशीष सचान ने कार निकाली और बच्ची को कुचलते हुए निकल गया.

बता दें, कि बर्रा सात निवासी रोहित कुमार ऑटो चालक हैं. वह अपने परिवार के साथ बर्रा 7 में रहता है. कल देर शाम रोहित की ढाई साल की बच्ची अनिका घर के पास बैठी हुई थी कि तभी गली की तरफ से आ रही एक कार ने उसे रौंद दिया. वहीं, पड़ोस में रहने वाली घर के बाहर खड़ी एक महिला ने यह घटना देखी. खून देखकर वह चीखने-चिलाने लगी तभी पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. रोहित और पड़ोस के लोग बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़े-WATCH: रजवाहे में गिरने से 3 साल के बच्चे की मौत, CCTV में दिखा खौफनाक मंजर - Video of death in Hapur

घर के बाहर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई. रोहित का दो घर छोड़कर ही ठेकेदार आशीष सचान का घर है. घटना की जानकारी होने के बाद से आशीष गाड़ी लेकर कहीं फरार हो गया. सीसीटीवी में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गाड़ी स्वयं आशीष चला रहा था या कोई अन्य व्यक्ति.

इस पूरी घटना की तहरीर रोहित ने बर्रा पुलिस को दी है. बर्रा थाना अध्यक्ष टीवी सिंह ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आशीष सचान की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़े-शौचालय के गड्ढे में गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा - Child Drowns in Septic Tank

ABOUT THE AUTHOR

...view details