झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी ने कहा-हम नहीं करते तोड़ फोड़ की राजनीति, अपने ही विधायकों पर सत्तापक्ष को नहीं है भरोसा - भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हम तोड़ फोड़ की राजनीति नहीं करते हैं. चंपई सोरेन के विश्वास मत हासिल करने के लिए बुलाए गए सदन के विशेष सत्र में हिस्सा लेने पहुंचने पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस को अपने लोगों पर ही भरोसा नहीं है.

Babulal marandi statement
Babulal marandi statement

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 5, 2024, 11:45 AM IST

Updated : Feb 6, 2024, 7:58 PM IST

बाबूलाल मरांडी का बयान

रांची: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हमारी पार्टी तोड़फोड़ की राजनीति नहीं करती हम किसी पार्टी को तोड़ने या उनके लोगों को अलग करने की कोई ऐसी राजनीति नहीं करते हैं यह बातें उन्होंने चंपई सोरेन सरकार के लिए बुलाए गए विश्वास मत हासिल करने के विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने के लिए विधानसभा में जाते समय पत्रकारों से बात करते हुए कही

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमारी पार्टी तोड़फोड़ की राजनीति में भरोसा नहीं रखती है. उन्होंने कहा कि हमारी ऐसी कोई तैयारी भी नहीं थी कि हम इस तरह का कोई काम करें. उभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोगों को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है कि वह उनके साथ खड़े दिखेंगे बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर सत्ता पक्ष को अपने विधायकों पर भरोसा होता तो भी तेलंगाना नहीं भेजे जाते सत्ता पक्ष अपने विधायकों को विश्वास में ही नहीं रख पा रही है. सत्ता पक्ष को इस बात का डर है कि उनके विधायक खुद टूट जाएंगे इसलिए उन सभी लोगों को तेलंगाना भेज दिया गया था.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर झामुमो और कांग्रेस के लोग अपने लोगों पर भरोसा ही कर रहे हैं. पार्टी के भीतर ही विश्वास को लेकर खतरा है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में जिनकी सरकार है उन्हें ही अपने लोगों पर भरोसा नहीं है यह बहुत अजीब हालात हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमारी पार्टी अपने स्टैंड पर कायम है और हम झारखंड में भ्रष्टाचार का विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र, चंपई सोरेन सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, हैदराबाद से रांची लौटे सभी विधायक

Last Updated : Feb 6, 2024, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details