झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संथाल क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही मुस्लिम आबादी, झामुमो-कांग्रेस ने घुसपैठियों को किया सपोर्ट: बाबूलाल मरांडी - Muslims increased in Santhal - MUSLIMS INCREASED IN SANTHAL

Muslims increased in Santhal said Babulal Marandi. दुमका में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन के जेल जाने से आदिवासियों में कोई सिमपेथी नहीं है. उन्होंने राज्य को लुटवाया इसलिए जेल में हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि झामुमो-कांग्रेस ने अपने वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को सपोर्ट कर रहे हैं जिससे मुस्लिमों की आबादी बढ़ रही है.

Babulal Marandi in Santhal
बाबूलाल मरांडी (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 30, 2024, 9:18 PM IST

दुमका:पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दुमका में कहा कि हेमंत सोरेन के जेल जाने से आदिवासी समाज में उनके प्रति कोई सिंपैथी नहीं है, क्योंकि हेमंत सोरेन ने इस राज्य को लुटवाया है. नोटों का पहाड़ खड़ा किया है, इसलिए आज वे जेल में हैं. उन्हें केंद्रीय एजेंसी और कोर्ट ने जेल भेजा है न कि भाजपा ने. यह बात सबों को पता है पर शायद कल्पना सोरेन को पता नहीं है, इसलिए वह सभी जगह कहती है कि भाजपा ने हेमंत को जेल भेजा है.

बाबूलाल मरांडी का बयान (वीडियो- ईटीवी भारत)
बाबूलाल मरांडी ने आंकड़ा देकर कहा-संथाल क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है मुस्लिम आबादीबाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज संथालपरगना प्रमंडल में घुसपैठ की समस्या विकराल होती जा रही है. अगर हम आंकड़ों की बात करें तो आधिकारिक जनगणना के अनुसार 1951 में संथालपरगना प्रमंडल में मुस्लिम आबादी 9.44 प्रतिशत थी, जो बढ़ते हुए 2011 के जनगणना में 22.73% हो गई. इस घुसपैठ की समस्या से खास तौर पर पाकुड़ और साहिबगंज जिला प्रभावित है. उन्होंने यह आंकड़ा दिया ।पाकुड़ जिला, वर्ष 2001
  • कुल आबादी- 07 लाख 02 हज़ार
  • एसटी- 03 लाख 12 हज़ार ( 46.64 %)
  • मुस्लिम- 02 लाख 17 हज़ार (32.74%)

वर्ष - 2011

  • कुल आबादी - 09 लाख 422
  • एसटी - 03 लाख 79 हज़ार ( 42.1%)
  • मुस्लिम - 03 लाख 22 हज़ार (35.87%)


साहिबगंज जिला, वर्ष 2001

  • कुल आबादी- 09 लाख 27 हज़ार
  • एसटी - 02 लाख 70 हज़ार ( 29 %)
  • मुस्लिम - 02 लाख 59 हज़ार ( 28%)

वर्ष- 2011

  • कुल आबादी - 11 लाख 50 हज़ार
  • एसटी - 03 लाख 08 हज़ार ( 26.08%)
  • मुस्लिम - 03 लाख 98 हज़ार (34.61%)

कुल मिलाकर बाबूलाल मरांडी ने कहां की इन क्षेत्र में कुल जनसंख्या में आदिवासी जनसंख्या का प्रतिशत घटा है जबकि मुस्लिम आबादी के परसेंटेज में काफी वृद्धि हुई. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति के लिए झामुमो-कांग्रेस जिम्मेदार है, जो अपने वोट बैंक के लिए इसे बढ़ावा दे रहे हैं. यह घुसपैठी इस क्षेत्र के आदिवासियों की जमीन हड़प रहा हैं. ऐसे कई गांव हैं जो आदिवासी विहीन हो गए हैं. इन लोगों के द्वारा इस क्षेत्र की बेटियों का शोषण हो रहा है. उनकी हत्या की जा रही है. बाबूलाल ने कहा कि ऐसी स्थिति का के आकलन के लिए तो एक टास्क फोर्स का गठन होना चाहिए. जो यह सर्वे करेगी कि वहां किनकी जनसंख्या घटी और किस समुदाय की बढ़ी और इससे उस क्षेत्र पर क्या असर पड़ा.

जीतेंगे लोकसभा की सभी 14 सीट

बाबूलाल मरांडी ने यह दावा किया कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी और खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में इस लोकसभा चुनाव के दौरान जितनी मेहनत की है और हम लोगों ने सभी वर्गों के लिए जो विकास कार्य किए हैं , जनता का भाजपा के प्रति जो रुझान है, उसे देखकर यह लगता है कि हम राज्य की सभी 14 लोकसभा सीट और गांडेय विधानसभा उपचुनाव को जीतने जा रहे हैं. इंडी गठबंधन कहीं नहीं टिकेगा और चार तारीख के परिणाम के बाद राहुल गांधी छुट्टी मनाने कहीं निकल जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

दुमका में बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में चलाया जनसंपर्क अभियान, कहा-विकास के लिए पीएम मोदी के हाथों को बनाएं मजबूत - Lok Sabha Election 2024

झामुमो के साथ-साथ बाबूलाल मरांडी के लिए भी प्रतिष्ठा की लड़ाई है संथाल, साख बचाने के लिए लगा रहे एड़ी चोटी का जोर - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details