गिरिडीहः धनवार विधानसभा की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो गया. शनिवार को नाटकीय तरीके से असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के साथ गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे निरंजन राय के घर पिपलो पहुंचे. तीनों के बीच एक कमरे में बात हुई, फिर निरंजन इन दोनों के साथ हेलीकाप्टर पर सवार होकर निकल गए. यह प्रकरण बताता है कि निरंजन ने अंतिम समय में बाबूलाल का साथ दे दिया. कहा जाए तो बाबूलाल के लिए निरंजन आखिरकार हनुमान साबित हुए हैं. अब इस राजनीतिक उलटफेर के बीच बाबूलाल ने प्रतिक्रिया दी है.
गिरिडीह स्थित अपने आवास पर बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हम तो सभी से बात करते हैं सभी को मनाते हैं. चुनाव में मनाना कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि धनवार सीट पर हम तो मजबूत हैं. सभी से समर्थन मांगा है. हर उम्मीदवार चाहता है कि हर कोई साथ दे, हर कोई जुड़े. हमलोग मतदाता के पास जाते हैं तो हर किसी से हाथ जोड़कर समर्थन मांगते हैं.
गिरिडीह आवास पहुंचे निरंजन
दूसरी तरफ शनिवार की दोपहर में गोड्डा सांसद के साथ निरंजन राय गिरिडीह के सिरसिया स्थित आवास पर पहुंचे. यहां पर दोनों काफी देर तक एक साथ बैठे रहे. काफी देर तक बैठक करने के बाद फिर दोनों निकल गए. यहां से निकलने के वक्त सांसद एसयूवी कार चला रहे थे तो निरंजन सामने की सीट पर बैठे थे.
ये भी पढ़ेंः