धनबाद : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को छठे चरण के मतदान को लेकर धनबाद के निरसा विधानसभा अंतर्गत विजयपुर, आमडंगा रांगामाटी पंचायत में एक जनसभा को संबोधित किया. आगामी 25 मई को छठे चरण मतदान के लिए धनबाद सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में आम जनता से वोट देने की अपील की. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने झामुमो और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि चोरी करने वालों की जगह जेल में ही होती है. इस दौरान धनबाद लोकसभा के सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने भाजपा के पिछले 10 वर्षों के उपलब्धियां गिनवाईं और कहा कि मोदी सरकार ही देश को आगे बढ़ा सकती है.
इस बीच बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकार एक विरोधी सरकार है. कांग्रेस ने पिछले 55 वर्षों से देश में राज किया, लेकिन अलग राज्य की गठन की मांग नहीं की. सन् 1998 में देश मे भाजपा की सरकार गठन हुआ और 15 नवंबर 2000 को झारखंड राज्य का गठन किया गया. जब केंद्र में भाजपा एवं राज्य में भाजपा डबल इंजन की सरकार बनी तो गांव-गांव का विकास हुआ. इसलिए विकास करने वालों को वोट देकर विजय बनाए और मोदी जी के हाथों को मजबूत करें. उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत बीजेपी वालों ने मुख्यमंत्री को जेल भेजने का अफवाह फैलाई जा रही हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि उन्होंने इस राज्य की खनिज संप्रदाय की चोरी की है.