धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार फरवरी को धनबाद में जनसभा होनी है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंदरी स्थित हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (एचईआरएल) का भी उद्घाटन करेंगे. वह बलियापुर हवाई पट्टी पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जनसभा में कोडरमा, धनबाद गिरिडीह लोकसभा के कार्यकर्ताओं की विशेष भीड़ होगी. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सिंदरी हर्ल का निरीक्षण किया. सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी ने बलियापुर में बालूलाल मरांडी का स्वागत किया. इस दौरान धनबाद विधायक राज सिन्हा भी मौजूद रहे.
तीन लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद:धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि चार फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनबाद आ रहे हैं. पीएम मोदी सिंदरी हर्ल का उद्घाटन करेंगे. पीएम मजदूरों और कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जिसमें तीनों लोकसभा कोडरमा, गिरिडीह और धनबाद से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
बता दें कि पीएम मोदी ने बलियापुर हवाई पट्टी से पूर्व सिंदरी हर्ल फैक्ट्री का शिलान्यास किया था. अब हर्ल फैक्ट्री में उत्पादन भी शुरू हो गया है. ऐसे में पीएम मोदी हर्ल का उद्घाटन कर किसानों को तोहफा देने जा रहे हैं. वहीं पीएम मोदी हवाई पट्टी से जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वह पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे. पीएम मोदी झारखंड के धनबाद से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है.