रांची:मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यों को जनता के बीच प्रचारित करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकसित भारत संकल्प अभियान एलईडी वैन जारी की गई. भाजपा प्रदेश कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. यह एलईडी वैन हर लोकसभा क्षेत्र में जाकर जनता को मोदी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देगी. विकास भारत संकल्प अभियान एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस रथ में एक सुझाव पेटी भी होगी जिसमें लोग देश के लिए अपने सुझाव पीएम मोदी को दे सकेंगे.
ऑनलाइन और मिस्ड कॉल के जरिए दे सकते हैं सुझाव
पीएम मोदी ने देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. इसी के तहत बीजेपी इन दिनों लोगों से सुझाव ले रही है. लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले जिस तरह से इस मुद्दे को प्रमुखता से लाया गया है, उससे साफ है कि आगामी लोकसभा चुनाव में यह मुद्दा सुर्खियों में रहेगा. मोदी के विकसित भारत की गारंटी वाले संकल्प पत्र सुझाव अभियान में अपनी राय देने के लिए बीजेपी ने ऑनलाइन के साथ-साथ मिस्ड कॉल के जरिए भी सुझाव भेजने की व्यवस्था की है.
जिला स्तर पर दी गई नेताओं को जिम्मेदारी