पलामू: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रविवार को हैदरनगर के हाई स्कूल के मैदान में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने पलामू संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विष्णु दयाल राम को जिताने के लिए कार्यकर्ताओ से आह्वान किया.
हैदर नगर में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग वोट और तुस्टीकरण की राजनीति के लिए सनातन धर्म को गाली देने से भी बाज नहीं आते हैं. गठबंधन के लोग सनातन धर्म की मच्छर मक्खी से तुलना करते हैं. वे लोग कहते हैं कि सनातन धर्म का समूल नष्ट होना चाहिए. गठबंधन में शामिल किसी भी सदस्य ने इस बात का खंडन नहीं किया.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस देश मे सनातन बचेगी तो संसार में मानवता बचेगी. गठबंधन के लोग तुस्टीकरण के लिए सनातन और देश को खत्म करने की बात करते हैं. जो भी दल सनातन के खिलाफ बोलता है उसे एक भी वोट नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सांस्कृतिक विरासत को बचाया जा रहा है. देश आगे बढ़ रहा है. 500 वर्षों से अपेक्षित अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ. देश मे सड़कों का जाल बिछ गया. आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है. जल्द यह देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. लेकिन देश विरोधी ताकतें प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना नहीं देखना चाहती. वे किसी भी कीमत पर रोकना चाहती हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि देश में भाजपा का कोई विकल्प नहीं है, उन्होंने राज्य की जेएमएम सरकार को भी घेरा और कहा कि जेल में बंद हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पूछती हैं कि हेमंत सोरेन को क्यों गिरफ्तार किया. तो मैं उन्हें कहना चाहता हूं की ईडी द्वारा चार्जशीट को पढ़ लें, तो उन्हें पता चल जाएगा कि हेमंत सोरेन की क्या गलती है.
इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने आगामी लोकसभा चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को मंत्र दिते हुए कहा कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं. कार्यकर्ताओं के कारण ही केंद्र में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनेगी. कार्यकर्ता अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करें. इस बार हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से डेढ़ लाख से अधिक वोट लाने का संकल्प दिया. उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 के पार के सपने को साकार करना है. पलामू से विष्णु दयाल राम को तीसरी बार सांसद बना कर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करना है.