झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में बाबूलाल मरांडी ने वीडी राम के लिए मांगा वोट, कहा- पीएम मोदी की अगुवाई में भारत बनेगा तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

पलामू लोकसभा सीट पर वीडी राम के लिए वोट अपील करने बाबूलाल मरांडी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जहां पीएम मोदी की उपलब्धियां गिनाईं वहीं दूसरी ओर हेमंत सोरेन सरकार की नाकामी भी बताई. यहां उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.

BABULAL MARANDI CAMPAIGN FOR VD RAM
BABULAL MARANDI CAMPAIGN FOR VD RAM

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 7, 2024, 7:06 PM IST

पलामू: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रविवार को हैदरनगर के हाई स्कूल के मैदान में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने पलामू संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विष्णु दयाल राम को जिताने के लिए कार्यकर्ताओ से आह्वान किया.

हैदर नगर में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग वोट और तुस्टीकरण की राजनीति के लिए सनातन धर्म को गाली देने से भी बाज नहीं आते हैं. गठबंधन के लोग सनातन धर्म की मच्छर मक्खी से तुलना करते हैं. वे लोग कहते हैं कि सनातन धर्म का समूल नष्ट होना चाहिए. गठबंधन में शामिल किसी भी सदस्य ने इस बात का खंडन नहीं किया.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस देश मे सनातन बचेगी तो संसार में मानवता बचेगी. गठबंधन के लोग तुस्टीकरण के लिए सनातन और देश को खत्म करने की बात करते हैं. जो भी दल सनातन के खिलाफ बोलता है उसे एक भी वोट नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सांस्कृतिक विरासत को बचाया जा रहा है. देश आगे बढ़ रहा है. 500 वर्षों से अपेक्षित अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ. देश मे सड़कों का जाल बिछ गया. आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है. जल्द यह देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. लेकिन देश विरोधी ताकतें प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना नहीं देखना चाहती. वे किसी भी कीमत पर रोकना चाहती हैं.

बीजेपी नेता ने कहा कि देश में भाजपा का कोई विकल्प नहीं है, उन्होंने राज्य की जेएमएम सरकार को भी घेरा और कहा कि जेल में बंद हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पूछती हैं कि हेमंत सोरेन को क्यों गिरफ्तार किया. तो मैं उन्हें कहना चाहता हूं की ईडी द्वारा चार्जशीट को पढ़ लें, तो उन्हें पता चल जाएगा कि हेमंत सोरेन की क्या गलती है.

इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने आगामी लोकसभा चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को मंत्र दिते हुए कहा कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं. कार्यकर्ताओं के कारण ही केंद्र में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनेगी. कार्यकर्ता अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करें. इस बार हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से डेढ़ लाख से अधिक वोट लाने का संकल्प दिया. उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 के पार के सपने को साकार करना है. पलामू से विष्णु दयाल राम को तीसरी बार सांसद बना कर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करना है.

क्या कहा सांसद विष्णु दयाल राम ने
सांसद विष्ण दयाल राम ने कहा कि पद अनुरुप जनता के लिए जो काम किया जाना चाहिए, उस पर खरा उतरने का काम किया है. पलामू में केन्द्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को सामने रखते हुए उन्होंने कहा कि देवरी सोन नदी में पुल, सोन, कोयल, ओरंगा नदी लिफ्ट इरिगेशन से विभिन्न जलाशयों में जल भंडारण करने व क्षेत्र की सूखी पड़ी खेती योग्य भूमि को सिंचित कराने के लिये योजना को चुनाव के बाद भाजपा सरकार अवश्य पूरा करेगी. इसके साथ रेल यातायात से संबधित विभिन्न स्थानों से मिले प्रस्ताव को भी पूरा कराने की कोशिश होगी.

बाबूलाल मरांडी ने इसके बाद हैदरनगर के प्रसिद्ध देवी धाम मंदिर के माता के दर्शन किए. इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, जिला महामंत्री मनोज सिंह, विनोद कुमार सिंह, कर्नल संजय सिंह, कामेश्वर कुशवाहा, रविन्द्र कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, रामप्रवेश सिंह, पूर्व सांसद घूरन राम, सोमेश सिंह, संतोष कुमार सिंह, जिला परिषद संगीता देवी, अरविंद सिंह, डॉ अजय जायसवाल, नरेन्द्र सिंह, छटन राम, उमेश चंद शिव आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:

पलामू लोकसभा सीट से राजद के ममता भुइयां को मिला सिंबल, चतरा में भी प्रत्याशी देने की तैयारी

लोकसभा चुनाव 2024: पलामू लोकसभा सीट का दिलचस्प रहा है इतिहास, ग्राफिक्स के जरिए जानिए यहां कब किसने हासिल की जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details