धनबाद: पीएम नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं में काफी उत्साह है. पीएम की जनसभा के लिए भीड़ जुटाने की कोशिश शुरू भी कर दी गयी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी की जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों को लाने की अपील की है.
बाबूलाल मरांडी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बूथ से लेकर हर मोहल्ले तक के लोगों को पीएम मोदी की जनसभा में लाने की अपील की है. उन्होंने खासकर आदिवासी समुदाय के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जनसभा में लाने का आग्रह किया है. ताकि झामुमो के लोग देख सकें कि आदिवासियों के मन में भी पीएम मोदी के प्रति प्रेम है. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद पीएम मोदी पहली बार झारखंड आ रहे हैं.
हर टोले-मोहल्ले के लोगों को लाने की अपील
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार झारखंड आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मार्च को सिंदरी हर्ल फैक्ट्री के उद्घाटन के साथ बरवाअड्डा हवाईअड्डे पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में धनबाद-बोकारो के हर गांव, मोहल्ले और टोले से लोगों को जनसंवाद स्थल पर लाना है. इसके साथ ही दूसरे जिलों से भी कार्यकर्ता आ रहे हैं. खासकर आदिवासी समुदाय के लोगों को अपने पारंपरिक परिधान में ही जनसभा स्थल पर आना होगा. पारंपरिक नृत्य और संगीत की धुनों के साथ लोगों के शामिल होने की व्यवस्था करनी होगी.
बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हाउसिंग कॉलोनी में धनबाद लोकसभा चुनाव प्रधान कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उद्घाटन के बाद उन्होंने बीजेपी विधायकों, सांसदों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना. इसके बाद उन्होंने ये बातें कही.