वाराणसी: आज स्वतंत्रता का 78वां वर्ष धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झंडा रोहण कर राष्ट्र को संदेश दिया. वहीं धर्मनगरी वाराणसी में भी बाबा विश्वनाथ और काल भैरव महाराज देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं.
सुबह विश्वनाथ मंदिर में होने वाली मंगला आरती के साथ ही पूरे विश्वनाथ धाम को आजादी के जश्न में शामिल किया गया है. बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में स्वतंत्रता दिवस की रौनक दिखाई दे रही है. वहीं काल भैरव मंदिर में भी भगवान के विग्रह को तिरंगे रंगों से सजाया गया है.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि बाबा विश्वनाथ हर त्योहार में अपने भक्तों को सज धज कर दर्शन देते हैं. आज देश का सबसे बड़ा पर्व स्वतंत्रता दिवस है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाबा विश्वनाथ के पूरे धाम को बड़े ही खूबसूरत तरीके से तिरंगे से सजाया गया है.
विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह को भी इसी तरह से सजाया गया है और भोलेनाथ भी स्वतंत्रता के जश्न में शामिल हुए हैं. वहीं काल भैरव मंदिर में भी आज सुबह आरती के साथ बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया है. बाबा काल भैरव को भी तिरंगे रंग से सजाया गया है.
ये भी पढ़ेंःआजादी की कहानी; फिरोजाबाद की इस गुफा में क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद ने गुजारा था एक महीना