सीकर. धार्मिक नगरी खाटू श्याम जी में बुधवार को एकादशी के दिन लक्खी मेला भरेगा. इस कारण यहां दर्शनार्थियों का आगमन तेजी से बढ़ता जा रहा है. एकादशी के कारण बुधवार को देश-विदेश से आए लाखों भक्तों ने बाबा के दरबार में शीश नवाया. भक्त अपने कुलदेव, आराध्यदेव कलयुग अवतारी, शीश के दानी बाबा श्याम के दर्शनों के लिए भारत के अलग-अलग प्रांतों से अलग-अलग पहनावे के साथ आने लगे हैं. फाल्गुन माह की एकादशी पर मेले में भीड़ इतनी होती है कि इस दौरान गांव व धर्मशालाओं में ठहरे बुजुर्ग, बीमार, बच्चे और महिलाएं मंदिर नहीं जा पाते.
वर्षों पुरानी है नगर भ्रमण परम्परा: खाटूश्याम में बाबा श्याम के दर्शन की वर्षों पुरानी परम्परा है. फाल्गुन शुक्ला एकादशी को नीले घोड़े वाले श्याम सरकार नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं. घोड़े के रथ पर सवार होकर बाबा श्याम की सवारी मंदिर परिसर से रवाना होती है, यह सवारी मुख्य बाजार, लामियां रोड, मुख्य मार्ग से होते हुए कबूतरियां चौक पर पहुंचती है. यहां से बाबा श्याम वापस मुख्य मंदिर पर जाकर विरोजते हैं.