सीकर: बहुप्रतिक्षित बाबा श्याम का लक्खी मेला इस बार 12 दिन तक भरेगा. बढ़ती भीड़ के कारण प्रशासन ने मेला अवधि को बढ़ाया है. प्रशासनिक अधिकारी मेले की व्यवस्थाओं को लेकर गहन मंथन कर रहे हैं. थाना प्रभारी राजाराम लेया ने सुझाव दिया कि मेले में अपने कार्यों का समय पर संपादन करवाने के लिए आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इसको लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित स्थानीय पत्रकारों का ड्रेसकोड हो.
अतिक्रमण पर सख्ती: श्याम नगरी में बढ़ते अस्थाई अतिक्रमण को लेकर मेला मजिस्ट्रेट ने पालिका पर नाराजगी जताई है. उन्होंने पालिका के अधिकारियों से कहा कि मुख्य बाजार में पसरे अस्थाई अतिक्रमण तक को नहीं हटा पाए. वहीं आम रास्तों पर भी अतिक्रमण की भरमार है. अभियान चलाकर लगातार अतिक्रमण पर कार्रवाई करें.
पढ़ें:श्याम मंदिर प्रांगण में कीर्तन का आयोजन, गौशाला का हुआ उद्घाटन - BABA SHYAM KIRTAN
इस बार चारण मैदान में रहेगी निशान रखने की व्यवस्था:मेला मजिस्ट्रेट ने मेले में निशान लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के निशान रखने की व्यवस्था चारण मैदान में करने के लिए मंदिर कमेटी को निर्देश दिए हैं. मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर ने कहा कि निशान आस्था का केन्द्र है और इसकी गरीमा रखते हुए भक्तों को सुगम तरीके से मंदिर तक पहुंचाना है. इसके लिए यह व्यवस्था की गई है.