अलीगढ़ :पतंजलि योगपीठ के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है. योग शिविरों में हिस्सा लेने और विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए लोग फोन करते हैं. ऑनलाइन दिए गए खाते में पैसे भी भेज देते हैं, लेकिन बाद में उन्हें पता चलता है कि खाता नंबर योगपीठ का है ही नहीं. शहर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी ठगी के शिकार हो गए. उन्होंने पतंजलि योगपीठ के जनरल सेक्रेटरी आचार्य बालकृष्ण समेत 3 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक कुमार पांडेय की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार उन्होंने सात दिवसीय पतंजलि योग शिविर में हिस्सा लेकर उपचार कराने के लिए आवेदन किया था. ऑनलाइन एक नंबर मिला. इस पर उन्होंने सभी जानकारी दी. वहां से पतंजलि योगपीठ के डॉ. पंकज गुप्ता ने बात की. इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करने के लिए एक खाता नंबर दिया. खाता पतंजलि योगपीठ के नाम से ही था.
पत्र पर पतंजलि योगपीठ के जनरल सेक्रेटरी आचार्य बालकृष्ण के हस्ताक्षर थे. इस पर भरोसा करके उन्होंने तत्काल निर्धारित राशि उस खाते में जमा करा दी. उसके बाद एक पत्र और प्राप्त हुआ, इसमें जांच के नाम पर कुछ और रुपए मांगे गए. संदेह होने पर अशोक ने पतंजलि योगपीठ से जुड़े नंबरों पर संपर्क किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने तत्काल साइबर क्राइम की हेल्पलाइन नंबर 1930 पर इसकी जानकारी थी.
थाने में एफआईआर करवाने के लिए तहरीर दी. इसके बाद आचार्य बालकृष्ण, डॉ. पंकज गुप्ता व एक अज्ञात पर धारा 420 व आईटी एक्ट की धारा 66 डी में मुकदमा दर्ज किया गया. अशोक के अनुसार अभी तक धनराशि वापस नहीं मिली. जिन नंबरों से फोन आया है, वह आज भी चालू है. वे अभी भी पैसे मांग रहे हैं. रोजाना इस तरह से कई लोग ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं. उनके संपर्क में आए गाजियाबाद के अशोक अग्रवाल ने भी इसी तरह 72800 रुपये जमा किए थे.