जयपुर.बागेश्वर धाम सरकार का जयपुर में चार दिवसीय दरबार सजने जा रहा है. आगामी 29 मई से 1 जून तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री यहां हनुमान कथा सुनाएंगे. शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर वैदिक पद्धति से आयोजन स्थल का भूमि पूजन किया गया. वहीं, चार दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का भी आयोजन होगा.
दरअसल, जयपुर के जेडीए स्कीम लालचंदपुरा निवारू रोड पर रघुनाथ धाम के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य के सानिध्य में बागेश्वर धाम सरकार के चार दिवसीय आयोजन स्थल का भूमि पूजन किया गया. हनुमान ग्राम सेवा समिति के तत्वावधान में जयपुर में बागेश्वर धाम सरकार का चार दिवसीय दरबार सजेगा. मुख्य आयोजक सीताराम यादव ने बताया कि यहां बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री श्रद्धालुओं को तीन दिवसीय हनुमान कथा सुनाएंगे और साथ ही दिव्य दरबार भी सजेगा. जिसमें धीरेन्द्र शास्त्री पर्ची के माध्यम से भक्तों की समस्याओं का निराकरण करेंगे.
आयोजन स्थल पर भूमि पूजन किया गया. (ETV BHARAT JAIPUR) इसे भी पढ़ें -धीरेंद्र शास्त्री बोले- यह बाबर का नहीं रघुवर का देश है, कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे - Dhirendra Shastri In Jodhpur
वहीं, उन्होंने बताया कि चार दिवसीय आयोजन के दौरान 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ बागेश्वर पीठाधीश्वर के सान्निध्य में होगा. इसके लिए पवित्र कुशा से यज्ञशाला का निर्माण किया जाएगा. महायज्ञ में उपयोग में ली जाने वाली समिधा में पीपल, आम, खेजड़ा और चंदन जैसी पवित्र लकड़ी का उपयोग किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यज्ञशाला में उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा जिन्होंने यज्ञशाला में प्रवेश के लिए वेदों में निर्धारित पोशाक धारण कर रखी होगी. यज्ञ में काम में ली जानेवाली सभी सामग्री को शुद्ध और सात्विक रखने का प्रयास रहेगा.
इसे भी पढ़ें -बाड़मेर में धीरेंद्र शास्त्री ने लगाया दरबार, बोले - बेटियां लव जिहाद से सावधान रहें - Dhirendra Shastri In Barmer
कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र खंडेलवाल ने बताया कि आयोजन से पहले शुक्रवार को अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर आयोजन स्थल का भूमि पूजन किया गया. यहां पहले गोबर, गौमूत्र और गंगाजल से जमीन का शुद्धिकरण किया गया. इसके बाद यज्ञाचार्य पं. विष्णु भारद्वाज ने वैदिक मंत्रों से भूमि पूजन और झंडारोहण कार्यक्रम संपन्न करवाया. इस मौके पर समिति पदाधिकारियों ने आयोजन के निर्विघ्न पूरे होने की भी कामना की. वहीं उन्होंने बताया कि 29 मई को सुबह 8 बजे कलशयात्रा निकाली जाएगी. कलशयात्रा का मार्ग में कई स्थानों पर पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया जाएगा. कलशयात्रा पर हेलीकॉप्टर से भी पुष्प-वर्षा की जाएगी.