गया:बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फबागेश्वर बाबा दो दिनों के दौरे पर बिहार आ रहे हैं. बागेश्वर बाबा अपने करीब 200 शिष्यों के साथ 27 सितंबर की देर-रात बोधगया आयेंगे. इस दौरान बागेश्वर बाबा गया में ना तो प्रवचन करेंगे और ना ही दिव्य दरबार लगाएंगे. उनके साथ आ रहे सभी शिष्य बाबा के निर्देशन में पिंडदान का कर्मकांड करेंगे.
गया में नहीं लगेगा दिव्य दरबार: बाबा बागेश्वर दो दिन गया के बोधगया में प्रवास करेंगे. पितृ पक्ष मेल होने के कारण उनका प्रवास स्थल बोधगया के होटल में होगा. प्रवास स्थल पर रहकर ही बाबा बागेश्वर भागवत कथा करेंगे. इस दौरान वह गया में ना तो प्रवचन करेंगे और ना ही दिव्य दरबार लगाएंगे.
200 भक्तों के पूर्वजों का कराएंगे पिंडदान: बाबा बागेश्वर बोधगया इसलिए आ रहे हैं क्योंकि उनके कुछ नजदीकी भक्ति जिन पर पितृ दोष है उसकी पूजा कराई जाएगी. करीब 200 भक्त पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से आएंगे साथ ही विदेश से भी कुछ भक्त इसमें शामिल होंगे.
पितृदोष की पूजा के लिए 61 हजार राशि :देश-विदेश से भक्तों के रहने खाने-पीने की राशि तय की गई है. प्रत्येक परिवार को 61000 रुपए राशि तय की गई है. बाबा बागेश्वर बाबा के 200 भक्त अपने परिवार के साथ 2 दिन यहां रहेंगे. इस दौरान सभी के लिए बनारस और गया के पंडे (पुजारी) 2 दिनों तक उनके पितृदोष की पूजा करेंगे. बाबा बागेश्वर धाम इस दौरान महज दो दिन ही गया में प्रवास करेंगे.
पिछले साल भी आए थे धीरेंद्र शास्त्री: इससे पहले पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 में भी बागेश्वर बाबा अपने दर्जनों शिष्यों के साथ यहां आए थे और अपना दिव्य दरबार लगाया था. साथ ही साथ आये शिष्यों ने उनके निर्देशन में पितरों को पिंडदान किया था.पिछले साल एक सप्ताह के प्रवास पर गया आये थे.
पितृपक्ष मेला में रोज पहुंच रहे पिंडदानी: बता दें कि गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का 11वां दिन है. अबतक करीब 40 हजार से ज्यादा पिंडदानी आ चुके हैं. यहां पिंडदानी अपने पितरों का पिंडदान कर रहे हैं. बिहार सरकार की ओर से भी इस मेले को लेकर पूरी तैयारी की गयी है.