बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में फेरबदल, जानें अब किस दिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आ रहे बिहार के गया - baba bageshwar

Baba Bageshwar On Gaya Visit: बागेश्वर धाम सरकार के नाम से चर्चित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर के तीन दिवसीय गया दौरे के कार्यक्रम में फेरबदल हुआ है. पहले 7 दिन फिर 3 दिन और अब कितने दिनों का उनका प्रवास होगा, इस पर संशय बना हुआ है. संभावना जतायी जा रही है कि बाबा अब 27 सितंबर यानी कि शुक्रवार को गया जी आ सकते हैं.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2024, 7:10 PM IST

baba bageshwar
बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में फेरबदल (Social Media)

गया: बिहार के गया में बाबा बागेश्वरका आगमन होना है. 26 सितंबर को ही उनका आगमन होना था, लेकिन कार्यक्रम में ऐन वक्त पर फेरबदल कर दिया गया है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब बाबा बागेश्वर के बिहार के गया जी में कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है. इससे पहले भी बाबा बागेश्वर का 7 दिनों का कार्यक्रम होना तय था, लेकिन बाद में उसे दो से तीन दिनों का कर दिया गया.

बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में फेरबदल: हालांकि अब उनके 26 सितंबर को नहीं पहुंचने के बाद अब इस पर संशय है, कि बाबा बागेश्वर का प्रवास अब कितने दिनों का होगा. फिलहाल उनके 27 सितंबर को गया जी पहुंचने की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अभी तक उनके गया में आने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Social Media)

25 सितंबर से भक्त पहुंच रहे गया: बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का गया आगमन होना है, लेकिन उनके कार्यक्रम में बार-बार बदलाव होने से उनके भक्त भी संशय में पड़ गए हैं. बाबा बागेश्वर का प्रवास बोधगया स्थित संबोधि रिट्रीट होटल में है और वहां से ही बाबा बागेश्वर भागवत कथा करेंगे. 26 सितंबर को उनका आगमन होना था. ऐसे में काफी संख्या में भक्त 25 सितंबर से ही बोधगया आने लगे हैं.

भक्तों में मायूसी: यूपी, एमपी समेत विभिन्न राज्यों से बाबा बागेश्वर के चाहने वाले भक्त बोधगया को पहुंचने लगे हैं, लेकिन लगातार उनके कार्यक्रम में फेरबदल हो रहा है. राजस्थान से पहुंचने वाले एक भक्त ने बताया कि उन्हें 7 दिनों के कार्यक्रम की सूचना मिली थी, जिसके बाद में बोधगया पहुंचे हैं. वहीं, एक भक्त ने बताया कि उनका कार्यक्रम गया जी में होना है, इसे लेकर वह बोधगया पहुंचे हैं, लेकिन अब उनके आगमन की तिथि 26 सितंबर को जो तय थी, उसमें फेरबदल हो गया है.

अब 27 सितंबर को बाबा बागेश्वर के आगमन की सूचना: वहीं, अब 27 सितंबर को बाबा बागेश्वर के गया आगमन की सूचना है. 27 सितंबर को दोपहर तक बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा के आने की सूचना है. अब वह गया में कितने दिन रहेंगे, इस पर संशय है.

बाबा बागेश्वर (Social Media)

पर्ची वाले भक्तों को होटल के अंदर आने की अनुमति: गौरतलब हो, कि बाबा बागेश्वर बोधगया में भागवत कथा करेंगे, जिसका लाभ ऑनलाइन से भक्त उठा सकेंगे. पर्ची वाले भक्त ही होटल के अंदर दाखिल हो सकेंगे और सामने से भागवत कथा का लाभ ले सकेंगे. जानकारी के अनुसार पर्ची वाले भक्तों को ही होटल के अंदर आने की अनुमति है. वहीं, एकांतिक पद्धति से पितृ तर्पण महायज्ञ का भी आयोजन है.

वीडियो जारी कर दी थी जानकारी:बीते दिन ही बाबा बागेश्वर का एक वीडियो संदेश सामने आया था. वीडियो संदेश में बाबा बागेश्वर ने कहा था, कि वे 26 सितंबर को गया जी आ रहे हैं. पहले उनका कार्यक्रम 7 दिन का था, लेकिन अब उनका कार्यक्रम दो या तीन दिनों का रहेगा. उन्हें नवरात्रि में मौन साधना करनी है, इसे लेकर 2 से 3 दिनों में गया जी से वापस लौट जाएंगे. अब वह गया जी में बिना पितृपक्ष मेले के दिनों में आने वाले समय में भागवत कथा का पाठ भक्तों को सुनाएंगे.

ये भी पढ़ें

मोटी रकम की पर्ची वालों को ही मिलेगी 'बाबा के दरबार' में एंट्री! इस भक्त ने कटवाया ₹54000 का रसीद - BABA BAGESHWAR

आज से तीन दिवसीय दौरे पर बाबा बागेश्वर, स्वागत के लिए पोस्टर बैनर से पटा बोधगया, बड़ा पंडाल बनकर तैयार - Baba Bageshwar

ABOUT THE AUTHOR

...view details