छतरपुर: बागेश्वर धाम से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा तक 9 दिवसीय सनातन हिन्दू एकता पद यात्रा संपन्न हो गई. बागेश्वर धाम पीठाधीश पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में जात-पात, छुआ-छूत मिटाने का उद्देश्य लेकर यह यात्रा की जा रही थी. नौवें दिन रामराजा सरकार को भगवा ध्वजा चढ़ाकर उनकी पूजा अर्चना करते हुए यात्रा का समापन हो गया. यात्रा के बाद बाबा बागेश्वर हेलीकॉप्टर से खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचे बाबा का माला पहनाकर स्वागत हुआ. पूर्व मंत्री संजय पाठक के साथ वह धाम के लिए रवाना हुए. विराम के अवसर पर आए जगतगुरू तुलसी पीठाधीश्वर पूज्य रामभद्राचार्य महाराज सहित देश भर की जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं.
ओरछा में हुआ सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा का समापन
ओरछा पहुंचने पर पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को पुष्पांजलि समर्पित की. इस अवसर पर स्वामी कृष्णानंद महाराज, हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास महाराज सहित विभिन्न स्थानों से आए संतों के साथ ही मंत्री प्रह्लाद पटेल, दिलीप अहिरवार, विधायक अरविंद पटैरिया, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, झांसी महापौर बिहारीलाल आर्य, विधायक संजय पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
इस अवसर पर बागेश्वर महाराज के गुरू जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज ने पद यात्रियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा "जो हिमालय के समान स्थिर और चन्द्रमा के समान शीतल है, वही हिन्दू है. हिन्दू कभी हिंसक नहीं होता लेकिन हिंसा का विनाश करने वाला अवश्य होता है. अब ओम शांति के साथ ओम क्रांति का नारा भी लगना चाहिए." एक सवाल में उन्होंने कहा " जहां भी हिन्दू मंदिर होंगे उन्हें हम लेकर रहेंगे." रामचन्द्रदास महाराज ने कहा "ओरछा दूसरी अयोध्या है यहां से जाति-पाति के ढांचे को ढहाने का संकल्प लेना है."