गया:बाबा बागेश्वरके कार्यक्रम में फिर फेरबदल सामने आया है. बागेश्वर बाबा अब दो या तीन दिनों के बजाए 6 दिनों के लिए गया जी आएंगे. उनके आज यानि कि 27 सितंबर को गया आगमन की सूचना है. गौरतलब है, कि बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में लगातार फेरबदल सामने आ रहा है.
आज होगा बागेश्वर बाबा का गया आगमन:पहले 26 सितंबर को उनके आने की सूचना थी और 2 अक्टूबर तक उन्हें रुकना था, लेकिन फिर कार्यक्रम दो या तीन दिनों का हुआ, आगमन 26 सितंबर को ही तय था. अब जानकारी के अनुसार वे आज गया रहे हैं और 6 दिनों तक यहां प्रवास करेंगे. 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक वे बोधगया प्रवास स्थल से सीमित भक्तों के बीच भागवत कथा करेंगे, जिसका ऑनलाइन लाभ भक्त उठा सकेगें.
6 दिनों तक रुकेंगे बागेश्वर बाबा:बागेश्वर धाम आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में फेरबदल सामने आया है. जानकारी मिली है, कि बाबा बागेश्वर 27 सितंबर को गया पहुंचेंगे और 6 दिनों तक इनका प्रवास होगा. 27 सितंबर से लेकर वे 2 अक्टूबर तक गया के बोधगया में प्रवास करेंगे. पितृ पक्ष मेल होने के कारण उनका प्रवास स्थल बोधगया के होटल में होगा. प्रवास स्थल पर रहकर ही बाबा बागेश्वर भागवत कथा करेंगे. तकरीबन 200 अनुयायियों के साथ उनके आने की सूचना है.
दिव्य दरबार नहीं लगेगा: जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर आज गया पहुंचेंगे. उनका प्रवास बोधगया में होगा. पिछली बार की तरह इस बार भी उनका दिव्य दरबार नहीं लगेगा. 27 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक वे बोधगया के संबोधी रिट्रीट होटल में प्रवास करेंगे. प्रवास स्थल से ही भागवत कथा करेंगे. बाबा बागेश्वर के भक्त ऑनलाइन भागवत कथा का लाभ ले सकेंगे. उनके आगमन को लेकर तमाम प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी की जा रही है.