कवर्धा : सीटी कोतवाली थाना कवर्धा अंतर्गत आंनद विहार कालोनी के एक मकान से एक छात्रा की लाश मिली है. मृतिका कवर्धा पीजी कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर की छात्रा है. घटना की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर जांच कर रही है.
बीए सेकेंड ईयर की छात्रा ने किया आत्महत्या : पुलिस के मुताबिक, मृतिका का नाम देवयानी पटेल 19 साल है, जो कवर्धा पीजी कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर की छात्रा थी. मृतिका के साथ किराए के रुम में दो और भी सहेली रहते थे. घटना के वक्त घर पर मृतक अकेली थी. छोटा भाई मृतिका का मोबाइल बनवाने गया हुआ था. जब वह मोबाइल लौटाने वापस आया तो देवयानी ने रूम का दरवाजा नहीं खोला. भाई ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन फिर भी उसने दरवाजा नहीं खोला. मकान के खिड़की से झांकने पर मृतिका का शव दिखा.