उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला के रिहाई का रास्ता साफ, हरदोई जेल भेजा गया परवाना, 17 महीने बाद जेल से आएगा बाहर - RAMPUR NEWS

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान को सभी 45 मामलों में जमानत मिल गई है. रिहाई के लिए परवाना जारी कर दिया गया है.

17 महीने बाद जेल से होगी रिहाई.
17 महीने बाद जेल से होगी रिहाई. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 7:21 PM IST

Updated : Feb 24, 2025, 7:36 PM IST

रामपुर:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है. अब्दुल्ला आजम हरदोई जेल में पिछले 17 महीने से बंद है.

बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी. उसके बाद बाकी बचे एक मामले में रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल से भी जमानत मिल गई. कस्टोडियन जमीन के रिकॉर्ड्स में हेरफेर समेत करीब 45 मामलों में जमानत मिल चुकी है.

90 जमानती पेश किये गये: वकील जुबैर खान ने बताया कि लगभग 90 जमानती पेश किए गए थे, जिनके कागजों का सत्यापन कोर्ट में करने के बाद रिहाई का परवाना जारी किया गया है. इस कार्रवाई में तीन से चार दिन लगे हैं.

रिहाई का परवाना जारी: अदालत में दाखिल किए गए सभी जमानतियों का सत्यापन होने के बाद अब्दुल्ला खान की रिहाई का परवाना जारी कर दिया है, जो कि नजारत में जाएगा और वहां से हरदोई जेल के लिए स्पेशल मैसेंजर के थ्रू भेजा जाएगा.

कल हो सकती है रिहाई: अब्दुल्ला आजम खान हरदोई जेल में है और यह परवाना हरदोई जेल जायेगा. आजम खान के समर्थक कोर्ट से मिले परवाने की लेकर हरदोई के लिए निकल चुके हैं. मंगलवार को रिहाई हो सकती है.

आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं. उनपर अभी कई मामलों में जमानत होना बाकी है. मामले हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग हैं. ऐसे में अभी आजम खान को जेल में और समय बिताना होगा.

यह भी पढ़ें: अब्दुल्ला आजम खान के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ, शत्रु संपत्ति मामले में मिली जमानत - RELIEF TO ABDULLAH AZAM

यह भी पढ़ें: सपा प्रवक्ता सुमैया राणा ने ताजीन फातिमा से मुलाकात, आजम खान पर कार्रवाई और हाथरस हादसे पर बीजेपी सरकार को जमकर घेरा - SP spokesperson lashed out at BJP - SP SPOKESPERSON LASHED OUT AT BJP

Last Updated : Feb 24, 2025, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details