रामपुर:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है. अब्दुल्ला आजम हरदोई जेल में पिछले 17 महीने से बंद है.
बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी. उसके बाद बाकी बचे एक मामले में रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल से भी जमानत मिल गई. कस्टोडियन जमीन के रिकॉर्ड्स में हेरफेर समेत करीब 45 मामलों में जमानत मिल चुकी है.
90 जमानती पेश किये गये: वकील जुबैर खान ने बताया कि लगभग 90 जमानती पेश किए गए थे, जिनके कागजों का सत्यापन कोर्ट में करने के बाद रिहाई का परवाना जारी किया गया है. इस कार्रवाई में तीन से चार दिन लगे हैं.
रिहाई का परवाना जारी: अदालत में दाखिल किए गए सभी जमानतियों का सत्यापन होने के बाद अब्दुल्ला खान की रिहाई का परवाना जारी कर दिया है, जो कि नजारत में जाएगा और वहां से हरदोई जेल के लिए स्पेशल मैसेंजर के थ्रू भेजा जाएगा.